भारतीय टीम का जिम्बाब्वे दौरा हुआ रद्द, बीसीसीआई ने की घोषणा

 भारतीय टीम
भारतीय टीम

श्रीलंका दौरा रद्द करने के बाद भारतीय टीम का जिम्बाब्वे दौरा भी रद्द कर दिया गया है। बीसीसीआई ने ट्वीट करते हुए बताया कि भारतीय टीम कोविड 19 को देखते हुए श्रीलंका और जिम्बाब्वे दौरा नहीं करेगी। बीसीसीआई से पहले श्रीलंका क्रिकेट ने भी भारतीय टीम का दौरा रद्द होने की जानकारी दी थी। भारतीय टीम को जून में श्रीलंका दौरे पर वनडे और टी20 सीरीज खेलनी थी। अगस्त में भारतीय टीम को वनडे सीरीज के लिए जिम्बाब्वे दौरा करना था।

बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्वीट में कहा कि वर्तमान समय में कोविड 19 के खतरे को देखते हुए भारतीय टीम श्रीलंका और जिम्बाब्वे का दौरा नहीं करेगी। जिम्बाब्वे दौरे को आगे कब कराना है इसके बारे में फ़िलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

यह भी पढ़ें: टेस्ट क्रिकेट में ग्यारहवें नम्बर पर बल्लेबाजी कर अर्धशतक जड़ने वाले 3 खिलाड़ी

भारतीय टीम को खेलनी थी वनडे सीरीज

भारतीय टीम को 22 अगस्त से तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए जिम्बाब्वे दौरे पर जाना था। श्रीलंका दौरा रद्द होने के बाद यह दौरा भी रद्द करने का निर्णय लिया गया। कोरोना वायरस के बढ़ते हुए खतरे के कारण कई टूर्नामेंट अब तक रद्द हो चुके हैं। आईपीएल पर फ़िलहाल संशय बना हुआ है।

भारत में फ़िलहाल खिलाड़ियों की ट्रेनिंग भी शुरू नहीं हो पाई है। कोरोना वायरस के केस हर रोज काफी बड़ी संख्या में आ रहे हैं। बीसीसीआई ने आईपीएल को फिलहाल पूरी तरह रद्द करने की घोषणा नहीं की है। बीसीसीआई ट्रेजरर अरुण धूमल ने कहा था कि बोर्ड सितम्बर और अक्टूबर के महीने में आईपीएल के लिए विंडो की तलाश कर रहा है। हालांकि फ़िलहाल देश में क्रिकेट टूर्नामेंट के साथ ही अन्य किसी भी खेल के लिए परिस्थितियां ठीक नहीं है।

आईसीसी को भी टी20 विश्वकप आयोजन की उम्मीद है। ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्वकप को अभी रद्द नहीं किया गया है। आईसीसी ने कहा था कि टूर्नामेंट आयोजन की सम्भावनाओं पर काम जारी रहेगा। तैयारियां भी जारी रहने की बात कही गई थी। ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने भी खेल आयोजनों के लिए कुछ नियमों में ढील दी है। आने वाले समय में विश्व क्रिकेट की स्थिति और ज्यादा अच्छी तरह सामने आएगी।

Quick Links