SAvIND: पॉल एडम्स ने भारतीय टीम की मजबूती का कारण दोनों कलाई वाले स्पिनरों को बताया

लगातार टीम इंडिया की सफलता में अपना अहम योगदान देने वाले युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की चर्चाएँ सभी जगह है। पूर्व दक्षिण अफ़्रीकी चायनामैन गेंदबाज पॉल एडम्स ने भारत की सफलता का श्रेय इन दोनों स्पिनरों को ही दिया है। उन्होंने कहा कि अंतिम ग्यारह में वे जगह बनाने में कामयाब हो रहे हैं और दोनों अलग तरह के स्पिनर हैं। इस पूर्व दक्षिण अफ़्रीकी गेंदबाज ने मौजूदा क्रिकेट को गेंदबाजों के पक्ष में बताते हुए कहा कि भारत के लिए यह अच्छी बात है कि चहल और कुलदीप अंतिम ग्यारह में खेल रहे हैं। उन्होंने कलाई के स्पिनर बताते हुए उन्हें अलग तरह के गेंदबाज बताए जो गेंद को बल्लेबाज से दूर रखते हुए सफलता प्राप्त कर रहे हैं। एडम्स ने यह भी कहा कि भारतीय टीम का समन्वय इतना अच्छा है कि वे दोनों स्पिनरों को एक साथ खिला सकते हैं। बाकी टीमें एक साथ दो स्पिनरों को मौका नहीं दे सकती। इससे पहले पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली भी कुलदीप यादव की तारीफ चुके हैं। उन्होंने इस चायनामैन गेंदबाज के लिए कहा कि वे टेस्ट में अच्छा करेंगे और आगे जाएंगे। गांगुली कुलदीप यादव से काफी प्रभावित नजर आए। कोच रवि शास्त्री भी दोनों की मुख्य भूमिका के बारे में काफी कुछ कह चुके हैं। इसे भी पढ़ें: एम एस धोनी की बात मानी और हार्दिक पांड्या को मिल गया डेविड मिलर का विकेट गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका में भारतीय टीम को वन-डे सीरीज में 5-1 से जीत दर्ज कराने में अहम योगदान दिया था। दोनों ने मिलकर 6 मैचों में 33 विकेट चटकाए थे। भारतीय टीम को बारिश से प्रभावित मैच में डकवर्थ लुईस नियम के बाद दक्षिण अफ्रीका ने हराया था, इसके अलावा भारतीय टीम ने सभी मुकाबलों में जीत दर्ज की। भारतीय टीम फिलहाल दक्षिण अफ्रीका में टी20 सीरीज खेलने में व्यस्त है। पहला टी20 जीतकर 1-0 से बढ़त बना ली है। अगले दो टी20 मैचों के बाद टीम इंडिया श्रीलंका में तीन देशों की टी20 त्रिकोणीय सीरीज खेलने जाएगी।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications