भारतीय टीम (Indian Team) के दक्षिण अफ्रीका (South Africa) दौरे के लिए टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया गया है। टेस्ट टीम में रोहित शर्मा को उपकप्तान बनाया गया है। इससे पहले अजिंक्य रहाणे उपकप्तान थे। टीम इंडिया में कुल 18 नामों को शामिल किया गया है। इसके अलावा चार खिलाड़ी स्टैंड बाय के रूप में भी शामिल किये गए हैं।
भारतीय टीम में ऋषभ पन्त, जसप्रीत बुमराह जैसे नामों की वापसी हुई है, चोटिल जडेजा और अक्षर पटेल टीम में नहीं हैं। सबसे अहम नाम हनुमा विहारी का होना चाहिए। विहारी दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ खेलने के लिए भारत ए की टीम के साथ गए हुए हैं। ऐसे में उनके पास परिस्थितियों का अच्छा अनुभव होगा। वहां विहारी ने बल्ले से प्रदर्शन भी बेहतरीन किया है।
शार्दुल ठाकुर को भी टीम में शामिल किया गया है। टीम इंडिया को गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी करने वाला खिलाड़ी भी चाहिए। इंग्लैंड में शार्दुल ठाकुर ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया था। ऐसे में चयनकर्ताओं ने उनका नाम शामिल किया है। टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका दौरे पर 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में खेलना है। वहां वनडे सीरीज भी खेली जानी है। टी20 सीरीज को फ़िलहाल स्थगित कर दिया गया है। वनडे प्रारूप के लिए भारतीय टीम को रोहित शर्मा के रूप में एक नया कप्तान मिल गया है।
भारतीय टेस्ट टीम इस प्रकार है
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), आर अश्विन, जयंत यादव, इशांत शर्मा , मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज।
स्टैंड बाय खिलाड़ी: नवदीप सैनी, सौरभ कुमार, दीपक चाहर, अर्जन नागवासवाला।
टीम में उपकप्तान के तौर पर एक बदलाव दिखा है। अजिंक्य रहाणे अब तक इस पद पर बने थे लेकिन अब रोहित शर्मा को यह जिम्मेदारी दे दी गई है। दक्षिण अफ्रीका की तेज पिचों पर टीम इंडिया का खेल देखने लायक रहेगा।