'हर बॉल पर चिल्लाते हैं...',मोहम्मद रिजवान को लेकर भारतीय अंपायर का बड़ा खुलासा

Ireland v Pakistan - Floki Men
Ireland v Pakistan - Floki Men's T20 International Series - Match Three - Source: Getty

Anil Chaudhary on Mohammad Rizwan Fake Appeal : पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान की गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में होती है। अभी तक रिजवान ने कई सारे मैच पाकिस्तान को जिताए हैं और उनके लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है। हालांकि रिजवान की खराब आदत यह है कि वो अपील काफी ज्यादा करते हैं। उनकी इस हरकत से विरोधी टीम के अलावा अंपायर्स को भी काफी परेशानी होती है। इस बारे में भारतीय अंपायर अनिल चौधरी ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि रिजवान भले ही कितनी ज्यादा अपील करें लेकिन वो उस पर ध्यान नहीं देते हैं।

मोहम्मद रिजवान एक बेहतरीन विकेटकीपर हैं लेकिन उनके अपील करने की आदत की वजह से उनके साथी खिलाड़ियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कई बार आपने देखा होगा कि रिजवान के अपील की वजह से पाकिस्तानी कप्तान डीआरएस ले लेते हैं और वो बाद में नॉट आउट निकलता है। भारत के खिलाफ मैच के दौरान रिजवान काफी ज्यादा अपील करते हैं, ताकि अंपायर पर दबाव बना सकें और बल्लेबाज को आउट दे दिया जाए।

रिजवान कबूतर की तरह कूदते रहते हैं - अनिल चौधरी

इसको लेकर भारतीय अंपायर अनिल चौधरी ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि रिजवान की अपील पर वो बहुत ज्यादा ध्यान हीं देते हैं।

मैंने एशिया कप में मोहम्मद रिजवान के खिलाफ अंपायरिंग की थी। वो काफी अपील करते हैं लेकिन करते रहे। मैंने दूसरे अंपायर को भी बोला कि ये अपील करता रहेगा ध्यान रखना। रिजवान ने इसके बाद काफी जोर की अपील की और दूसरे अंपायर ने कहा कि मैं आउट देने वाला था लेकिन मुझे बाद में ध्यान आया कि आपने बोला था कि इसका ध्यान रखना। बाद वो नॉट आउट ही निकला। हर बॉल पर चिल्लाता है। वही है ना जो मुंह में लिपिस्टिक जैसी लगाकर रखता है। वो ऐसे ही कबूतर की तरह कूदता रहता है।

आपको बता दें कि रिजवान इस वक्त बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने में बिजी हैं। उन्होंने पहली पारी के दौरान 171 रनों की जबरदस्त पारी खेली। सबसे खास बात यह रही कि रिजवान अपनी इस पारी के दौरान नाबाद रहे। इसी वजह से पाकिस्तान बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब रहा।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now