अंडर 19 विश्वकप में हिस्सा ले रही भारतीय टीम आज मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के साथ भारतीय हॉकी टीम का मैच देखने पहुंची। हॉकी टीम तौरंगा में इनविटेशनल टूर्नामेंट खेल रही है जिसमें उनका मुकाबला आज जापान की टीम से था। इस एकतरफा मुकाबले में भारत ने जापान को आसानी से 6-0 से हरा दिया। इस बात की जानकारी बीसीसीआई ने ट्विट के ज़रिए दी। ट्विट में लिखा था "भारत अंडर-19 के लड़कों ने तौरंगा, न्यूज़ीलैंड में मौजूद रहकर हॉकी टीम का समर्थन दिखाया जहाँ टीम ने जापान को 6-0 से हरा दिया"। इसके साथ दो फोटो भी थे जिसमें सभी खिलाड़ी और कोच द्रविड़ मौजूद थे।
इस मैच में भारत की तरफ से दिलप्रीत सिंह और पदार्पण मैच खेल रहे विवेक सागर प्रसाद ने 2-2 गोल दागे जबकि रूपेंद्र पाल सिंह और हरमनप्रीत सिंह ने भी 1-1 गोल किया। इससे पहले भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान श्रीजेश ने भी ट्वीट करते हुए राहुल द्रविड़ के साथ फ़ोटो शेयर की थी। भारतीय अंडर 19 की टीम विश्वकप में शानदार प्रदर्शन कर रही है और आज टीम का कोई मैच नहीं था। पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 100 रन और दूसरे मैच में पापुआ न्यू गिनी को 10 विकेट से हरा कर भारतीय टीम पहले ही क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बना चुका है। अब टीम अपना अगला मैच शुक्रवार को ज़िम्बाब्वे के खिलाफ खेलेगी जो टीम का अंतिम लीग मैच भी होगा।