बारिश के कारण धर्मशाला में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच रद्द हो गया। बारिश और गीले आउटफील्ड के कारण मैच में टॉस भी नहीं हो सका और भारतीय घरेलू सीजन की शुरुआत अच्छी नहीं रही। अंपायरों ने भी बारिश के कारण मैदान की हालत देखते हुए ज्यादा इंतज़ार नहीं किया और मैच को रद्द घोषित कर दिया।
दोनों टीमों के बीच सीरीज का अगला मैच 18 सितम्बर को मोहाली में खेला जाएगा और दोनों टीमें सीरीज में बढ़त लेने के इरादे से उतरेगी। सीरीज का तीसरा एवं आखिरी मैच 22 सितम्बर को बैंगलोर में खेला जाएगा। टी20 सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के तहत तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी।
गौरतलब है कि भारतीय टीम ने अभी तक दक्षिण अफ्रीका को भारत में एक बार भी टी20 मैच में नहीं हराया है और धर्मशाला में यह मौका गंवाने के बाद अब मेजबान मोहाली में जीत हासिल करने के लिए उतरेंगे।
टेस्ट सीरीज का पहला मैच 2 अक्टूबर से विशाखापटट्नम, दूसरा टेस्ट 10 अक्टूबर से पुणे और तीसरा एवं आखिरी टेस्ट 19 अक्टूबर से रांची में खेला जाएगा।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं