भारत के बांग्लादेश दौरे का कार्यक्रम आया सामने, 5 T20I मैचों की जबरदस्त सीरीज का होगा आयोजन 

(Photo Courtesy: BCB)
(Photo Courtesy: BCB)

भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women Cricktt Team) एक बार फिर से बांग्लादेश का दौरा (BAN-W vs IND-W) करेगी, जिसकी शुरुआत 28 अप्रैल से होगी। इस दौरे पर कुल 5 T20I मुकाबले खेले जाने हैं, जिसमें से तीन मैच डे-नाईट होंगे। वहीं, इन सभी मैचों का आयोजन सिलहट में होगा। भारत के लिए यह सीरीज सितम्बर-अक्टूबर में बांग्लादेश में ही होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिहाज से काफी अहम होगी।

तीन डे-नाईट मुकाबले मुख्य स्टेडियम में खेले जाएंगे, और दिन में होने वाले दो मुकाबले बाहरी वेन्यू पर आयोजित किए जाएंगे। डे-नाईट के मैच स्थानीय समयानुसार शाम 6.30 बजे और दिन के मैच दोपहर 2 बजे शुरू होंगे।

बांग्लादेश में भारतीय टीम पिछले साल ही खेलती हुई नजर आई थी, जहाँ कुछ बेहतरीन मैचों के साथ अंपायरिंग को लेकर विवाद भी देखने को मिला था। साल 2023 में हुए दौरे में भारतीय टीम ने हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में T20I सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी लेकिन तीन मैचों की वनडे सीरीज 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुई थी, क्योंकि अंतिम मुकाबला टाई हो गया था।

अंतिम मुकाबले में काफी विवाद भी हुआ था। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने तीसरे वनडे के टाई होने के बाद अंपायरों की आलोचना की थी। वहीं, खुद को कैच आउट दिए जाने के बाद हरमनप्रीत ने अपना बल्ला स्टंप्स पर मारा था और मैच के बाद अंपायरिंग को 'खराब' करार दिया था। उन्होंने कहा था कि अगली बार जब भी हम बांग्लादेश आएंगे, तो हमें सुनिश्चित करना होगा कि हमें इस तरह की अंपायरिंग से निपटना होगा और इसी के अनुसार हमें खुद को तैयार करना होगा। हरमनप्रीत को अपने व्यवहार के कारण दो मैचों का बैन भी झेलना पड़ा था।

भारत के बांग्लादेश दौरे का कार्यक्रम

28 अप्रैल - पहला T20I मैच (डे-नाईट)

30 अप्रैल - दूसरा T20I मैच (डे-नाईट)

2 मई - तीसरा T20I मैच (डे)

6 मई - चौथा T20I मैच (डे)

24 मई - 5वां T20I मैच (डे)

Quick Links