Create

भारतीय महिला टीम को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगी

इंग्लैंड (England) दौरे पर जाने वाली भारतीय महिला टीम (Indian Women Team) की खिलाड़ियों को कोरोना वायरस वैक्सीन की पहली खुराक मिली है। महिला क्रिकेटर फ़िलहाल क्वारंटीन में हैं और 2 जून को टीम चार्टर विमान से इंग्लैंड के लिए रवाना हो जाएगी। पुरुष टीम भी 2 जून को ही इंग्लैंड के लिए रवाना होगी। महिला टीम इंग्लैंड में तीनों प्रारूप खेलने के लिए जा रही है।

बीसीसीआई के एक सूत्र ने पीटीआई से बातचीत में कहा कि महिला टीम की सभी खिलाड़ियों को टीकाकरण की पहली खुराक मिल गई है। उनमें से अधिकांश ने इसे अपने-अपने शहरों में प्राप्त किया, जबकि कुछ को पहली खुराक नहीं मिली थी, उनको गुरुवार को टीका लग गया है। सूत्र के अनुसार अगली खुराक यूके स्वास्थ्य विभाग से मिलेगी।

ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने गुरुवार को ट्विटर पर अपनी एक तस्वीर साझा की। उन्होंने लिखा कि हालांकि मुझे सुइयों से थोड़ा डर लगता है, फिर भी मैंने आज भी खुद को टीका लगाया है। मैं लोगों से आग्रह करती हूं कि कृपया जल्द से जल्द टीका लगवाएं।

कप्तान विराट कोहली, मोहम्मद शमी, अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, उमेश यादव, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत सहित भारतीय पुरुष टीम के सदस्यों ने भारत के विभिन्न केंद्रों पर कोविड 19 वैक्सीन का पहला डोज लिया है। यूके में उन सभी को वैक्सीन की दूसरी डोज मिलने की संभावना है।

भारतीय पुरुष टीम इंग्लैंड में जाने के बाद सबसे पहले वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के लिए मैदान पर उतरेगी। इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेली जाएगी। जहाँ तक महिला टीम की बात है, तो यह टीम सबसे पहले एकमात्र टेस्ट मैच वहां खेलेगी। इसके बाद तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। भारतीय महिला टीम ने 2014 के बाद से कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है। उन्हें लम्बे समय बाद टेस्ट खेलने को मिलेगा।

Quick Links

Edited by निरंजन
Be the first one to comment