Under-19 Women's T20 Asia Cup 2024: वर्ल्ड क्रिकेट में इन दिनों क्रिकेट की बहार है। अंडर-19 वुमेंस T20 एशिया कप 2024 का रोमांच छाया हुआ है। जहां रविवार को भारतीय अंडर-19 वुमेंस टीम ने पाकिस्तान अंडर-19 वुमेंस टीम को करारी शिकस्त देकर जबरदस्त जीत हासिल की। इस मैच में टीम इंडिया की यूथ वुमेंस टीम ने पाकिस्तान महिला की यूथ टीम को 9 विकेट से हराकर शान से मैच अपने नाम किया।
भारतीय अंडर-19 वुमेंस टीम ने पाकिस्तान अंडर-19 वुमेंस टीम को 9 विकेट से हराया
मलेशिया की राजधानी कुआलालम्पुर में अंडर-19 वुमेंस एशिया कप 2024 का टूर्नामेंट खेला जा रहा है। इस टूर्नामेंट में सुपर संडे को भारतीय अंडर-19 वुमेंस और पाकिस्तान अंडर-19 वुमेंस टीमों के बीच मैच खेला गया। इस मैच में भारतीय युवा महिला क्रिकेट टीम ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को 20 ओवर में 7 विकेट पर सिर्फ 67 रन के स्कोर पर रोक लिया। इसके बाद भारतीय महिला वुमेंस अंडर-19 टीम ने 7.5 ओवर में ही 1 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया।
सोनम यादव के सामने पाकिस्तान अंडर-19 वुमेंस टीम बना सकी सिर्फ 67 रन
पाकिस्तान अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम की कप्तान जूफिशान अयाज ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस मैच में पाकिस्तान की पूरी टीम इंडिया वूमेंस यूथ ब्रिगेड के सामने पूरी तरह से बिखर गई। भारत की सोनम यादव की गेंदबाजी में पाकिस्तान की बल्लेबाज उलझ गई और सोनम यादव ने 4 ओवर में सिर्फ 6 रन देकर 4 विकेट झटके। जिसकी मदद से पाकिस्तान अंडर-19 वुमेंस टीम को 20 ओवर में 7 विकेट पर 67 रन के स्कोर पर ही रोक दिया। पाकिस्तान के लिए ओपनर कोमल खान ने सर्वाधिक 32 गेंद में 24 रन की पारी खेली।
कमानिली की तूफानी पारी से भारतीय अंडर-19 वुमेंस टीम ने 9 विकेट से जीता मैच
भारतीय अंडर-19 वुमेंस टीम को जीत के लिए सिर्फ 68 रनों का लक्ष्य मिला। जिसके जवाब में इंडिया की तरफ से त्रिशा गोंगाडी और कमालिनी ओपनिंग करने उतरी। लेकिन टीम इंडिया को पहले ही ओवर में झटका लगा और त्रिशा गोंगाडी बिना खाता खोले पैवेलियन लौट गई। इसके बाद सानिका चलके बैटिंग करने आयी। कमालिनी और सानिका ने भारतीय अंडर-19 वुमेंस टीम को कोई झटका नहीं लगने दिया और इस लक्ष्य को सिर्फ 7.5 ओवर में ही 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया। कमालिनी ने 29 गेंद में 44 रन बनाए तो वहीं सानिका 19 के स्कोर पर नाबाद रही। भारत ने 9 विकेट से मैच को अपने नाम किया।