India U19 squad for inaugural Asia Cup: बीसीसीआई ने गुरुवार को अंडर 19 एसीसी महिला एशिया कप टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम के स्क्वाड की घोषणा की। यह टूर्नामेंट 15 दिसंबर से मलेशिया के कुआलालंपुर में बेयूमास क्रिकेट ओवल में आयोजित किया जाएगा। सप्ताह भर चलने वाला यह टूर्नामेंट टीम के लिए अंडर 19 महिला टी20 वर्ल्ड कप से पहले की तैयारी के तौर पर काम करेगा। प्रमुख इवेंट के लिए टीम में कई धाकड़ प्लेयर्स को शामिल किया गया है। टीम की अगुवाई निकी प्रसाद करेंगी।
अंडर-19 महिला एशिया कप के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड
टीम: निकी प्रसाद (कप्तान), सानिका चालके (उप-कप्तान), जी त्रिशा, कमलिनी जी (विकेटकीपर), भाविका अहिरे (विकेटकीपर), ईश्वरी अवसरे, मिथिला विनोद, जोशीता वीजे, सोनम यादव, पारुनिका सिसौदिया, केसरी द्रिथि, आयुषी शुक्ला, आनंदिता किशोर, एमडी शबनम, नन्दना एस
स्टैंडबाय: हर्ले गाला, हैप्पी कुमारी, जी काव्या श्री, गायत्री सुरवेसे
नॉन ट्रैवलिंग रिजर्व: प्राप्ति रावल