Indian women Team Schedule Against West Indies and Ireland: हाल ही में भारत की महिला क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली। सीरीज के तीनों मुकाबले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए थे और हरमनप्रीत कौर एन्ड कंपनी सीरीज को 1-2 से जीतने में कामयाब रही थी। अब भारतीय टीम वेस्टइंडीज और आयरलैंड की मेजबानी करेगी। दोनों टीमों के खिलाफ टीम इंडिया के कार्य्रकम की घोषणा कर दी गई है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज खेलेगी टीम इंडिया
भारतीय टीम पहले वेस्टइंडीज की मेजबानी करेगी। दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। वेस्टइंडीज के इस दौरे का आगाज 15 दिसंबर से नवी मुंबई में खेले जाने वाले मुकाबले से होगा। सीरीज के बाकी दोनों मैच भी इसी स्टेडियम में खेले जाना है, जिनका आयोजन क्रमश: 17 और 19 दिसंबर को होगा।
इसके बाद दोनों टीमें तीन मैचों की वनडे सीरीज में आमने-सामने होंगी, ये सभी मुकाबले बड़ौदा में खेले जाएंगे। पहला वनडे मैच 22 दिसंबर को खेला जाएगा। वहीं दूसरा और तीसरा मुकाबला क्रमश: 24, 27 दिसंबर को खेले जाएगा।
जनवरी में भारत का दौरा करेगी आयरलैंड की टीम
आयरलैंड की टीम भारत का दौरा अगले साल जनवरी में करेगी। दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। सीरीज की शुरुआत 10 जनवरी को राजकोट में खेले जाने वाले मुकाबले से होगी। सीरीज के बाकी दोनों मुकाबले भी इस राजकोट में ही खेले जाने हैं, जिनका आयोजन 12 और 15 जनवरी को होगा। बता दें कि वेस्टइंडीज और आयरलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज आईसीसी विमेंस चैंपियनशिप के तहत खेली जाएंगी। इस तरह तीनों टीमें सीरीज जीतने के लिए अपनी-अपनी तरफ से पूरा जोर लगाएंगी।
भारत बनाम वेस्टइंडीज टी20 सीरीज का शेड्यूल
पहला टी20 : नवी मुंबई, 15 दिसंबर (शाम 7.00 बजे)
दूसरा टी20 : नवी मुंबई, 17 दिसंबर (शाम 7.00 बजे)
तीसरा टी20 : नवी मुंबई, 19 दिसंबर (शाम 7.00 बजे)
भारत बनाम वेस्टइंडीज वनडे सीरीज का शेड्यूल
पहला वनडे : बड़ौदा, 22 दिसंबर (दोपहर 1.30 बजे)
दूसरा वनडे : बड़ौदा, 24 दिसंबर (दोपहर 1.30 बजे)
तीसरा वनडे : बड़ौदा, 27 दिसंबर (दोपहर 1.30 बजे)
भारत बनाम आयरलैंड वनडे सीरीज का शेड्यूल
पहला वनडे : राजकोट, 10 जनवरी (सुबह 11.00 बजे)
दूसरा वनडे : राजकोट, 12 जनवरी ( सुबह 11.00 बजे)
तीसरा वनडे :राजकोट, 15 जनवरी (सुबह 11.00 बजे)