भारतीय पुरुष टीम के साथ-साथ भारतीय महिला टीम भी फिलहाल न्यूजीलैंड के दौरे पर है। भारतीय टीम इस दौरे में आईसीसी एकदिवसीय चैंपियनशिप के तहत तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी और उसके बाद तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। वनडे सीरीज की शुरुआत 24 जनवरी को नेपियर में होगा। टी20 सीरीज के तीनों मैच उसी दिन खेले जाएंगे, जिस दिन भारत और न्यूजीलैंड की पुरुष टीमों के बीच होने वाली टी20 सीरीज के मैच खेले जाने वाले हैं।
24 जनवरी को नेपियर में होने वाले पहले वनडे के बाद दोनों टीमों के बीच दूसरा वनडे 29 जनवरी को माउंट मौंगानुई और तीसरा वनडे 1 फरवरी को हैमिल्टन में खेला जाएगा। टी20 सीरीज का पहला मैच 6 फरवरी को वेलिंग्टन, दूसरा मैच 8 फरवरी को ऑकलैंड और तीसरा मैच 10 फरवरी को हैमिल्टन में खेला जाएगा। टी20 सीरीज में महिला टीम के मैच पुरुष टीम के मैच से पहले उसी मैदान पर खेले जाएंगे।
भारतीय वनडे टीम की कप्तान मिताली राज होंगी, वहीं भारतीय टी20 टीम की कमान हरमनप्रीत कौर के पास होगी। वेदा कृष्णमूर्ति को न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिली है और प्रिया पूनिया को पहली बार टीम में जगह मिली है।
भारतीय वनडे टीम
मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर, स्मृति मन्धाना, पूनम राउत, दीप्ति शर्मा, दयालन हेमलता, जेमिमा रॉड्रिग्स, मोना मेशराम, तानिया भाटिया, एकता बिष्ट, पूनम यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, झूलन गोस्वामी, मानसी जोशी, शिखा पांडे।
भारतीय टी20 टीम
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मन्धाना, मिताली राज, जेमिमा रॉड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, तानिया भाटिया, पूनम यादव, राधा यादव, अनुजा पाटिल, एकता बिष्ट, दयालन हेमलता, मानसी जोशी, अरुंधति रेड्डी, प्रिया पूनिया, शिखा पांडे।
भारतीय महिला टीम के न्यूजीलैंड दौरे का पूरा कार्यक्रम:
पहला वनडे: 24 जनवरी, नेपियर
दूसरा वनडे: 29 जनवरी, माउंट मौंगानुई
तीसरा वनडे: 1 फरवरी, हैमिल्टन
पहला टी20: 6 फरवरी, वेलिंग्टन
दूसरा टी20: 8 फरवरी, ऑकलैंड
तीसरा टी20: 10 फरवरी, हैमिल्टन
Get Cricket News In Hindi Here