आईपीएल का 13वां सीजन 19 सितंबर से यूएई में खेला जाएगा। आईपीएल के इस सीजन में भारत के कुछ युवा गेंदबाजों को शानदार मौका मिल सकता है। कम से कम 50 भारतीय गेंदबाज अलग-अलग आईपीएल टीमों के साथ नेट बॉलर के तौर पर यूएई जाएंगे। बायो-सिक्योर बबल की वजह से ये फैसला लिया गया है।आमतौर पर स्थानीय गेंदबाज नेट बॉलर के तौर पर यूज किए जाते हैं लेकिन इस साल सभी टीमें बायो सिक्योर बबल में रहेंगी। इस प्रोटोकाल का पालन करने के लिए सभी फ्रेंचाइजी अपने साथ भारत से ही नेट गेंदबाज लेकर जाएंगी। ये भी पढ़ें: सुपर ओवर करने के लिए आकाश चोपड़ा ने जसप्रीत बुमराह को वर्ल्ड का सबसे बेस्ट बॉलर बतायाअभी तक 3 आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स ने कंफर्म कर दिया है कि वो सभी गेंदबाजों की लिस्ट तैयार कर रही हैं। इनमें तेज गेंदबाज से लेकर स्पिनर, फर्स्ट क्लास क्रिकेटर से लेकर अंडर-19 क्रिकेटर और अंडर-23 के क्रिकेटर भी शामिल होंगे।चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथ ने मंगलवार को पीटीआई से बातचीत में कहा,अगर सबकुछ ठीक रहा तो हम कम से कम 10 गेंदबाज प्रैक्टिस सेशन के लिए यूएई ले जाने वाले हैं। वे सभी टूर्नामेंट स्टार्ट होने तक टीम के साथ रहेंगे। View this post on Instagram When your Dubai plan gets postponed but you're in Habibi mode already... 😋💛 #WhistlePodu #Yellove A post shared by Chennai Super Kings (@chennaiipl) on Aug 3, 2020 at 4:46am PDTकोलकाता नाइट राइडर्स ने भी कहा है कि वो 10 नेट गेंदबाजों की लिस्ट तैयार कर रहे हैं। इन गेंदबाजों को एकेडमी कोच अभिषेक नायर चुनेंगे। दिल्ली कैपिटल्स की टीम लगभग 6 गेंदबाजों को लेकर जाएगी। वहीं राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर भी आईपीएल के लिए अपने नेट गेंदबाजों की लिस्ट तैयार करने वाले हैं।ये भी पढ़ें: 2011 वर्ल्ड कप विनिंग टीम के कई खिलाड़ी सौरव गांगुली की कप्तानी में आगे बढ़े थे - मनोज तिवारीआईपीएल शुरु होने के एक महीने पहले यूएई रवाना होंगी सभी टीमेंआपको बता दें कि सभी टीमें आईपीएल शुरु होने के एक महीने पहले ही यूएई रवाना हो जाएंगी। वहां पर उन्हें बायो-सिक्योर बबल में रहना होगा। सभी खिलाड़ियों को निर्धारित प्रोटोकाल का पालन करना होगा।NEWS: #VIVOIPL 2020 to commence on 19th September, final to be played on 10th November. More details 👉 https://t.co/vpM45FAnUQ pic.twitter.com/KnE48kDW1i— IndianPremierLeague (@IPL) August 2, 2020