भारतीय खिलाड़ियों को PSL में नहीं खेलना चाहिए, पाकिस्तानी प्लेयर ने बताया बड़ा कारण

भारतीय खिलाड़ियों को विदेशी लीग्स में खेलने की इजाजत नहीं होती है
भारतीय खिलाड़ियों को विदेशी लीग्स में खेलने की इजाजत नहीं होती है

पाकिस्तानी क्रिकेटर कामरान अकमल (Kamran Akmal) ने भारतीय खिलाड़ियों के विदेशी लीग्स में ना खेलने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि भारतीय बोर्ड अपने खिलाड़ियों को विदेशी लीग में ना खेलने की अनुमति देकर सही काम कर रहा है और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को भी इससे सीख लेकर यही काम करना चाहिए और अपने खिलाड़ियों को विदेशी लीग में खेलने की अनुमति नहीं देना चाहिए।

दरअसल भारत के किसी भी खिलाड़ी को आईपीएल के अलावा दुनिया के किसी और विदेशी लीग में खेलने की इजाजत नहीं होती है। अगर खिलाड़ी पूरी तरह से डोमेस्टिक और इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले तभी वो बाहर जाकर खेल सकता है। हालांकि अन्य देशों के प्लेयर पूरी दुनिया में जाकर खेलते हैं।

पीसीबी को भारतीय बोर्ड से सीखना चाहिए - कामरान अकमल

वहीं कामरान अकमल से एक शो के दौरान जब पूछा गया कि क्या भारतीय खिलाड़ियों को पीएसएल में खेलना चाहिए तो इसके जवाब में उन्होंने कहा,

नहीं, भारतीय खिलाड़ियों को पीएसएल में नहीं खेलना चाहिए। भारतीय बोर्ड काफी अच्छा काम कर रहा है कि वो अपने खिलाड़ियों को विदेशी टी20 लीग्स में खेलने की इजाजत नहीं दे रहा है। उनको पता है कि आईपीएल दो महीने तक चलता है और उसके बाद काफी सारा इंटरनेशनल क्रिकेट भी खेला जाता है। खिलाड़ी आर्थिक तौर पर इतने मजबूत हैं कि उन्हें किसी और लीग में जाकर खेलने की जरूरत नहीं है। हमारा बोर्ड भी इससे सीख सकता है कि खिलाड़ियों के करियर को कैसे आगे बढ़ाया जाए। उनके पास 14 से 15 खिलाड़ी हैं जो 100 से ज्यादा टेस्ट मैच खेल सकते हैं। जबकि हमारे पास केवल दो से तीन ही खिलाड़ी ऐसे हैं। भारत अपने प्लेयर्स और अपनी क्रिकेट की कद्र करता है। आईपीएल से उनके खिलाड़ियों को काफी पैसे मिलते हैं। आईपीएल के सामने बीबीएल कुछ भी नहीं है। दुनिया में कोई भी लीग आईपीएल का मुकाबला नहीं कर सकती है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता