पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक (Inzamam-Ul-Haq) ने टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले को लेकर एक बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि इस मुकाबले में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) मैच शुरू होने से पहले ही दबाव में आ गई थी और इसी वजह से उन्हें एक करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा।
भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था। भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 151/7 का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में पाकिस्तान ने बिना विकेट खोये 18वें ओवर में ही जबरदस्त जीत हासिल कर ली थी। वनडे और टी20 वर्ल्ड कप को मिलाकर यह पाकिस्तान की भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप में पहली जीत है, वहीं 10 विकेट से भी यह सीमित ओवर क्रिकेट में भारत के खिलाफ पाकिस्तान की पहली जीत थी।
भारतीय टीम मैच से पहले ही दबाव में आ गई थी - इंजमाम उल हक
इंजमाम उल हक ने कहा कि मैच से पहले ही भारतीय टीम दबाव में आ गई थी और ये उनके बॉडी लैंग्वेज से पता चल रहा था। पाकिस्तानी न्यूज चैनल पर बातचीत के दौरान इंजमाम उल हक ने कहा,
मुझे ऐसा लगता है कि मैच शुरू होने से पहले ही भारतीय खिलाड़ी डर गए थे। उनकी बॉडी लैंग्वेज से ही इसका पता चल रहा था। अगर आप टॉस के समय विराट कोहली और बाबर आजम के इंटरव्यू को देखें तो पता चल जाता है कि कौन दबाव में था। हमारी टीम का बॉडी लैंग्वेज उनसे कहीं बेहतर था। ऐसा नहीं है कि भारतीय टीम रोहित शर्मा के आउट होने के बाद दबाव में आई, बल्कि रोहित शर्मा खुद प्रेशर में थे। ये साफ पता चल रहा था कि सभी भारतीय खिलाड़ी बेहद ही दबाव में थी।