इस महीने भारतीय टीम के खिलाफ होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच के लिए बांग्लादेश क्रिकेट चयनकर्ताओं ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। आपको बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच एक मात्र टेस्ट मैच 9 फ़रवरी से हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इससे पहले बांग्लादेश 5 फ़रवरी से हैदराबाद के जिमखाना मैदान पर इंडिया-ए टीम के खिलाफ दो दिवसीय अभ्यास मैच खेलेगी। बांग्लादेशी क्रिकेट चयनकर्ताओं ने अपनी टीम में बल्लेबाज़ लिटन दास को वापस शामिल किया है। जहां उन्होंने इससे पहले बांग्लादेश क्रिकेट लीग के दौरान अपने प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर का पहला शानदार दोहरा शतक जमाया था। जिसकी बदौलत उनको भारत के खिलाफ होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच के लिए बांग्लादेशी टीम का हिस्सा बनाया गया है। यह भी पढ़िए: बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के लिए भारतीय टीम का ऐलान इसके अलावा न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ हाल ही में संम्पन्न हुई टेस्ट सीरीज के दौरान चोटिल हुए मुश्फिकुर रहीम, मोमिनुल हक़ और इम्रुल कैस को बांग्लादेशी क्रिकेट टीम में वापस शामिल किया गया है। इस सभी के अलावा शफीउल इस्लाम को भी बांग्लादेश टीम में वापस चयनित किया गया है। आपको बता दें कि बांग्लादेशी क्रिकेट टीम हैदराबाद में भारत के खिलाफ लगभग 16 साल बाद टेस्ट मैच खेलेगी जो एक मात्र टेस्ट मैच होगा। इससे पहले बांग्लादेश ने नवम्बर 2000 में भारत के खिलाफ अपना पहला और एकमात्र टेस्ट मैच खेला था। गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट चयनकर्ताओं ने भी बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले एक मात्र टेस्ट मैच के लिए अपनी टीम का ऐलान कल किया था। भारत ने अपनी आखिरी टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड को 4-0 से पराजित किया था। भारत के खिलाफ होने वाले एक मात्र टेस्ट मैच के लिए बांग्लादेश टीम इस प्रकार है: मुश्फिकुर रहीम (कप्तान), तमीम इकबाल, सब्बीर रहमान, महमूदुल्लाह, शकीब अल हसन, मेहेदी हसन, तैजुल इस्लाम, कमरुल इस्लाम रब्बी, सौम्य सरकार, तस्कीन अहमद, सुभाशिस रॉय, इम्रुल कैस, लिटन दास, मोमिनुल हक़ और शफीउल इस्लाम