भारतीय महिला टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे के कार्यक्रम में हुआ बदलाव

भारतीय महिला टीम रविवार को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो जाएगी
भारतीय महिला टीम रविवार को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो जाएगी

भारतीय महिला टीम (Indian Women Team) के ऑस्ट्रेलिया (Australia) दौरे के कार्यक्रम को दो दिन आगे खिसका दिया गया है। 19 सितम्बर की जगह मुकाबले अब 21 सितम्बर से शुरू होंगे। कोरोना वायरस को लेकर पाबंदी के चलते क्वींसलैंड में ही सभी मुकाबले आयोजित किये जाएंगे। भारतीय महिलाएं ऑस्ट्रेलिया में तीन वनडे, तीन टी20 और एक टेस्ट मैच खेलेगी।

ईएसपीएनक्रिकइन्फो की एक रिपोर्ट के अनुसार भारतीय टीम 18 सितम्बर को वहां एक अभ्यास मैच खेलेगी। यह मैच ब्रिस्बेन में खेला जाना है। बीसीसीआई ने वॉर्म अप गेम और ट्रेनिंग सेशन के बारे में मांग की थी। इसके बाद अभ्यास मैच भी तय कर दिया गया।

यूके दौरे पर भारतीय महिलाओं को अभ्यास मैच नहीं मिला था। इसके बाद उनके प्रदर्शन पर असर देखने को मिला था। हालांकि वहां टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया था। भारतीय टीम की कुछ खिलाड़ियों ने क्रीज पर टिककर इसे बेनतीजा समाप्त करवाया था।

सहयोगी स्टाफ, मुख्य चयनकर्ता नीतू डेविड और पैनल सदस्य वी कल्पना के साथ 22 सदस्यों वाली भारतीय टीम रविवार को बेंगलुरु से ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी और 13 सितंबर तक एक अनिवार्य क्वारंटीन में भी रहेगी। कोरोना वायरस को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया सरकार ने कड़े नियम बनाए हैं और उनको फॉलो करना जरूरी है।

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एकमात्र टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम

मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर (उप-कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, पूनम राउत, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, यास्तिका भाटिया, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), शिखा पांडे, झूलन गोस्वामी, मेघना सिंह, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव, ऋचा घोष, एकता बिष्ट।

टी20 सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम इस तरह है

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, यास्तिका भाटिया, शिखा पांडे, मेघना सिंह, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव, ऋचा घोष (विकेटकीपर), हरलीन देओल, अरुंधति रेड्डी, राधा यादव, रेणुका सिंह ठाकुर।

Quick Links

Edited by निरंजन
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications