Watch Video: स्मृति मंधाना ने विकेट की जश्न की पहले से कर ली थी तैयारी, हरमनप्रीत कौर ने किया खुलासा

स्मृति मंधाना ने गेंदबाजी में किया कमाल (Photo Courtesy: BCCI)
स्मृति मंधाना ने गेंदबाजी में किया कमाल (Photo Courtesy: BCCI)

Harmanpreet Kaur on Smriti Mandhana Bowling: भारत और दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम (INDW vs SAW) के बीच बुधवार को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा जिसमें भारत ने 4 रनों से जीत अर्जित की। भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मुकाबले में धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतक लगाया था।

वहीं बल्लेबाजी के अलावा मैच में स्मृति मंधाना ने सबको चौंकाते हुए गेंदबाजी भी की उन्होंने अपने पहले ही ओवर में भारत के लिए महत्वपूर्ण विकेट भी लिया। यह उनके करियर का पहला इंटरनेशनल विकेट भी था। पहला विकेट झटकने के बाद स्मृति ने इसका जमकर जश्न मनाया। अब मैच के बाद भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि स्मृति ने विकेट की जश्न की तैयारी पहले से ही कर रखी थी।

हरमनप्रीत कौर ने स्मृति के जश्न का किया खुलासा

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानि बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना मैच के बाद एक दूसरे से बात करते हुए नजर आ रही हैं। बातचीत की शुरुआत हरमनप्रीत करती हैं उन्होंने स्मृति से पूछा ‘मैच में तुम्हारा सबसे फेवरेट मोमेंट कौन सा था शतक वाला या विकेट वाला?’ इसपर स्मृति मंधाना ने हरमनप्रीत कौर को कहा आप बताओ आपको कौन सा अच्छा लगा।

हरमनप्रीत कौर ने इसपर जवाब देते हुए कहा, ‘मेरा गेंदबाजी वाला था क्योंकि बल्लेबाजी तो ये हमेशा करती है। हमने जो लास्ट बल्लेबाजी कैंप किया था। उसमें हमने काफी गेंदबाजी की थी। ये तब से मुझे बोल रही थी मुझे बस एक ओवर देना जैसे ही मुझे एक विकेट मिलेगा मैं पूरे ग्राउंड में घूमूंगी लेकिन आधा ही ग्राउंड घूमी क्योंकि ये थक गई थी।’

हरमनप्रीत कौर के बाद स्मृति मंधाना ने कहा, ‘मेरे लिए भी विकेट लेना काफी खास था। शतक लगाना हमेशा खास होता है। लेकिन मैंने आज अपने शतक से ज्यादा आपके शतक का जश्न मनाया। उसके ऊपर भी जो विकेट मुझे मिली और उसपर जिस तरह से सबने जश्न मनाया। सबसे पहले मैं सुने लुस को धन्यवाद बोलना चाहती हूं वह मेरी पहली इंटरनेशनल विकेट बनी हैं।’

Quick Links

Edited by SAURAV KUMAR
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications