भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज से पहले वेस्टइंडीज टीम को बड़ा झटका लगा है। धाकड़ ऑल राउंडर आंद्रे रसेल शुरुआती दो टी20 मुकाबलों से बाहर हो गए हैं, उनकी जगह जेसन मोहम्मद को कवर के रूप में शामिल किया गया है। घुटने की सर्जरी के बाद उन्होंने ग्लोबल टी20 में हिस्सा लिया और खुद को पूरी तरह से फिट नहीं पाया, जिसके बाद उन्होंने खुद को शुरुआती दो टी20 मुकाबलों से अलग कर लिया है।
स्टार ऑलराउंडर रसेल इससे पहले विश्व कप में भी चोट से जूझते हुए नजर आये थे और टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। वेस्टइंडीज टीम के कोच फ्लोयड रीफर ने कहा, "हम टीम में जेसन मोहम्मद का स्वागत करते हैं। उनके पास खेल के तीनों प्रारुप में अच्छा अनुभव है और उन्होंने त्रिनिदाद एंड टोबैगो तथा गुयाना अमेजन वॉरियर्स के लिए अच्छा किया है।"
कोच ने आगे कहा, "टी-20 जैसे प्रारुप में रसेल की जगह भर पाना आसान नहीं है। वह इस प्रारुप में अलग दबदबा रखते हैं। उन्होंने दो बार विंडीज को टी-20 विश्व कप दिलाने में मदद की है। हमें विश्वास है कि जेसन अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं और हम उनका समर्थन करते हैं।"
यह भी पढ़ें:बीसीसीआई के पास भारतीय टीम के मुख्य कोच के लिए 2000 से ज्यादा आवेदन आये-रिपोर्ट्स
आंद्रे रसेल की कवर के तौर पर टीम से जुड़े जेसन मोहम्मद ने चार दिवसीय घरेलू टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया और पिछले सीजन में त्रिनिदाद और टोबैगो की ओर से खेलते हुए सर्वाधिक रन बनाए। मध्यक्रम के बल्लेबाज जेसन मोहम्मद ने अब तक सिर्फ 9 टी20 मैच खेले हैं।
गौरतलब है कि भारत को वेस्टइंडीज के दौरे पर तीन टी-20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेलने हैं। टी20 सीरीज का पहला मैच शनिवार को फ्लोरिडा में खेला जायेगा।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।