बांग्लादेश का दिग्गज खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप से बाहर, टीम को लगा बड़ा झटका

Pakistan v Bangladesh - ICC Cricket World Cup 2019
Pakistan v Bangladesh - ICC Cricket World Cup 2019

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में अपना पहला मैच हारने के बाद बांग्लादेश टीम (Bangladesh Cricket Team) को एक और बड़ा झटका लगा है। टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सैफुद्दीन (Mohammad Saifuddin) बैक पेन की वजह से इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह 15 सदस्यीय टीम में सीनियर फास्ट बॉलर रुबेल हुसैन को शामिल किया गया है।

टीम ऑफिशियल्स के मुताबिक सैफुद्दीन को अपने बैक के लेफ्ट साइड में दर्द की शिकायत हुई। श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले के दौरान उन्हें ये दिक्कत महसूस हुई थी और इसके बारे में उन्होंने बताया था।

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के मीडिया एंड कम्यूनिकेशन के सीनियर मैनेजर रबीद इमाम ने बताया,

सैफुद्दीन की इंजरी कितनी गहरी है इस बात का अंदाजा तभी लग पाएगा जब वो वापस बांग्लादेश जाएंगे। हालांकि अब वो टूर्नामेंट में आगे नहीं खेल सकते हैं और इसी वजह से हमने रिप्लेसमेंट का फैसला किया है।

सैफुद्दीन को 2019 वर्ल्ड कप के दौरान भी यही दिक्कत हुई थी। यही वजह है कि खेलने के लिए उन्होंने इंजेक्शन भी लिए थे। हालांकि वो कुछ मैचों में नहीं खेल पाए थे और उनकी काफी आलोचना हुई थी।

सैफुद्दीन ने टी20 वर्ल्ड कप में पांच विकेट चटकाए थे

सैफुद्दीन ने बांग्लादेश के पहले चार मुकाबलों में पांच विकेट चटकाए थे। हालांकि अब वो आगे टीम के लिए नहीं खेल पाएंगे। इवेंट टेक्निकल कमेटी ने उनकी जगह पर रिप्लेसमेंट की इजाजत दे दी है।

आपको बता दें कि सुपर 12 के अपने मुकाबले में बांग्लादेश को हार का सामना करना पड़ा था। बांग्लादेश ने पहले खेलते हुए मोहम्मद नईम और मुशफिकुर रहीम के अर्धशतक की मदद से 20 ओवर में 171/4 का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में श्रीलंका ने 19वें ओवर में ही 5 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। श्रीलंका के लिए चरिथ असलंका ने 80 रनों की धुआंधार पारी खेली थी।

Quick Links

App download animated image Get the free App now