हर साल ऐसे कई क्रिकेटर्स होते हैं, जो घरेलू क्रिकेट में लगातार मेहनत, प्रदर्शन और अपने लक की बदौलत राष्ट्रीय टीम में जगह बनाते हैं। एक प्रतिभावान क्रिकेटर के लिए अपना करियर संभालने के लिए लक की काफी ज़रूरत होती है। कई बार जो खिलाड़ी टीम से बाहर होते हैं, उन्हें थोड़ी किस्मत की ज़रूरत होती है।
2010 में रोहित शर्मा का टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू होने वाला था, लेकिन वो टॉस से 15 मिनट पहले वो चोटिल हो गए और उनकी जगह ऋद्धिमानसाहा ने अपना डेब्यू किया। इसके अलावा 2019 वर्ल्ड कप में ही ऋषभ पंत भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे, लेकिन शिखर धवन के चोटिल होने के बाद वो टीम का हिस्सा बने और उन्हें वर्ल्ड कप में खेलने का मौका भी मिला।
यह भी पढ़ें: जहीर खान द्वारा सभी फॉर्मेट में खेले गए आखिरी मैच में किए गए प्रदर्शन पर एक नजर
आइये नज़र डालते हैं 3 ऐसे खिलाड़ियों पर जिनके चोटिल होने की वजह से दूसरे क्रिकेटर को फायदा हुआ:
#3) क्रिस गेल ने ली डर्क नैनेस की जगह
साल 2011 में हुए आईपीएल की नीलामी में क्रिस गेल को किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था, जिसका कारण था कि वो पूरे टूर्नामेंट के लिए टीम के लिए उपलब्ध नहीं हो सकते थे। हालांकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में शामिल तेज गेंदबाज डर्क नैनेस चोटिल हो गए थे और उनकी जगह आरसीबी ने अपनी टीम में क्रिस गेल को शामिल किया।
क्रिस गेल ने 2011 आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन किया और 600 से ज्यादा रन बनाए। गेल आरसीबी का हिस्सा 2017 तक रहे और इस बीच उन्होंने 5 शतक भी लगाए। गेल का रिकॉर्ड आईपीएल में काफी बेहतरीन है और टूर्नामेंट में सर्वाधिक स्कोर (175*) उन्हीं का है।
यह भी पढ़ें: युवराज सिंह की 3 ऐसी पारियां जिन्हें फैंस कभी नहीं भूल सकते