श्रीलंकाई टीम का अहम खिलाड़ी भारत के खिलाफ दूसरे टी20 से हो सकता है बाहर

भारत (India) के खिलाफ पहले टी20 में हार के बाद मुश्किल में फंसी श्रीलंकाई टीम के लिए सब कुछ सही नीं चल रहा है। चोट के कारण उनके तीन खिलाड़ी प्रभावित हुए हैं और उनमें से 2 दूसरे टी20 मैच से बाहर भी हो सकते हैं। दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला मंगलवार को कोलम्बो में खेला जाना है।

भानुका राजापक्से वनडे सीरीज के दौरान चोटिल हुए थे और बाहर हो गए। पिछले मैच में चरित असलंका ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए श्रीलंकाई पारी को आगे लेकर जाने का प्रयास किया था। खबरों के अनुसार उन्हें हेमस्ट्रिंग में समस्या है, ऐसे में वह मंगलवार को होने वाले दूसरे मैच से बाहर हो सकते हैं। वनडे सीरीज में भी असलंका ने अच्छी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया था।

रविवार को नेट सत्र के दौरान बल्लेबाज पथुम निसांका के हाथ में चोट लग गई। मेजबान टीम स्कैन के नतीजों का इंतजार कर रही है लेकिन उनके मंगलवार को मैदान में उतरने की संभावना नहीं दिख रही है। श्रीलंका की टीम में बल्लेबाजी के विकल्प के रूप में केवल निसांका और सदीरा समरविक्रमा थे और एक साथ तीन चोटें पहले से ही जीत के लिए संघर्ष कर रही टीम के लिए एक घातक झटका साबित हो सकती हैं। यह देखा जाना बाकी है कि क्या मेजबान बोर्ड बैकअप टीम से खिलाड़ियों को शामिल करता है जिसे तैयार किया गया था और श्रृंखला से पहले कोविड 19 प्रोटोकॉल के तहत रखा गया था।

श्रीलंकाई टीम के लिए असलंका एक अहम खिलाड़ी हैं और उनका फिट रहना टीम के लिए फायदेमंद होने के साथ जरूरी भी है। अगर वह बाहर हो जाते हैं, तो बैटिंग में संघर्ष कर रही टीम के पास ज्यादा कुछ बचेगा नहीं। पहले टी20 मैच में यह सभी ने देखा भी है। असलंका तेजी से बल्लेबाजी कर टीम को लक्ष्य हासिल कराने में सक्षम हैं।

श्रीलंकाई टीम पहला मैच हार गई है, ऐसे में टीम के ऊपर दबाव भी रहना लाजमी है। टीम इंडिया सीरीज में आगे है और मेजबान टीम के लिए करो या मरो वाली स्थिति है। इस बार हारने पर सीरीज उनके हाथ से चली जाएगी।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Be the first one to comment