INM vs WIM Dream11 Prediction: Intertnational Masters League T20 के मैच की Fantasy Team बनाने से पहले, जरूर पढ़ें खास टिप्स

इंडियन मास्टर्स टीम (Photo Credit: X/@imlt20official)
इंडियन मास्टर्स टीम (Photo Credit: X/@imlt20official)

Intertnational Masters League T20 Dream11 Tips: IML T20 के 12वें मैच में आज भारत का सामना वेस्टइंडीज के खिलाफ (IND vs WI) रायपुर में होगा। इंडिया मास्टर्स ने अभी तक चार मैच में तीन जीत दर्ज की है, वहीं वेस्टइंडीज ने तीन मैच में दो जीत हासिल की है।

Ad

पहले तीन मैच में लगातार तीन जीत के बाद पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को बड़ा झटका दिया और एकतरफा मुकाबले में 95 रन से हराया। हालाँकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सचिन तेंदुलकर ने 33 गेंद में 64 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। दूसरी तरफ वेस्टइंडीज ने पहले दो मैच में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को हराया था लेकिन पिछले मैच में उन्हें श्रीलंका की टीम ने हराया था।

Ad

INM vs WIM के बीच IML T20 मैच के लिए दोनों टीम की संभावित प्लेइंग XI

India Masters

सचिन तेंदुलकर (कप्तान), नमन ओझा (विकेटकीपर), गुरकीरत सिंह मान, युसूफ पठान, युवराज सिंह, इरफ़ान पठान, स्टुअर्ट बिन्नी, पवन नेगी, धवल कुलकर्णी, राहुल शर्मा, अभिमन्यु मिथुन

West Indies Masters

दिनेश रामदीन (कप्तान एवं विकेटकीपर), चैडविक वॉल्ट्न, लेंडल सिमंस, ड्वेन स्मिथ, नरसिंह देवनारायण, जोनाथन कार्टर, एश्ली नर्स, जेरोम टेलर, टिनो बेस्ट, फिडेल एडवर्ड्स, सुलेमान बेन

मैच डिटेल

मैच - India Masters vs West Indies Masters, IML T20

तारीख - 8 मार्च 2025, 7.30 PM IST

स्थान - Shaheed Veer Narayan Singh International Stadium, Raipur

पिच रिपोर्ट

Raipur में एक बड़े स्कोर वाला मुकाबला देखने को मिल सकता है और ऐसे में टॉस जीतकर दोनों टीम पहले गेंदबाजी का फैसला ले सकती हैं। यहाँ की पिच बल्लेबाजी के अनुकूल रहेगी और पहले खेलने वाली टीम को 180 से ऊपर के स्कोर पर नज़रें रखनी होगी ताकि बाद में खेलने वाली टीम पर दबाव बनाया जा सके।

INM vs WIM के बीच IML T20 मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestions

Dream11 Fantasy Suggestion #1: चैडविक वॉल्ट्न, सचिन तेंदुलकर, युसूफ पठान, गुरकीरत सिंह मान, लेंडल सिमंस, युवराज सिंह, इरफ़ान पठान, पवन नेगी, ड्वेन स्मिथ, एश्ली नर्स, जेरोम टेलर

कप्तान - ड्वेन स्मिथ, उपकप्तान - युवराज सिंह

Dream11 Fantasy Suggestion #2: नमन ओझा, सचिन तेंदुलकर, युसूफ पठान, लेंडल सिमंस, युवराज सिंह, इरफ़ान पठान, पवन नेगी, ड्वेन स्मिथ, एश्ली नर्स, जेरोम टेलर, राहुल शर्मा

कप्तान - सचिन तेंदुलकर, उपकप्तान - एश्ली नर्स

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications