International Masters League schedule announced: दुनियाभर के कई पूर्व दिग्गज क्रिकेटर फिर से मैदान में दिखाई देने वाले हैं। इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) ने अपने आगामी सीजन के लिए शेड्यूल की घोषणा कर दी है। इसमें कुल छह देश हिस्सा लेंगे। भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका और वेस्टइंडीज जैसे देश इस टूर्नामेंट में खेलते हुए दिखाई देंगे। इस लीग की खासियत यह होगी कि इसमें सभी तरह की क्रिकेट से संन्यास ले चुके खिलाड़ी ही खेलते हुए दिखाई देंगे। सीजन का पहला मैच 22 फरवरी को खेला जाएगा। इसमें एशिया की दो दिग्गज टीमों के बीच भिड़ंत होगी।
महान सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में भारतीय टीम का सामना कुमार संगाकारा की कप्तानी वाली श्रीलंका से होगा। पिछले कुछ सालों में लगातार ये देखने को मिला है कि इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद खिलाड़ी अब तमाम तरह की लीग्स में खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं। सचिन और ब्रायन लारा जैसे तमाम दिग्गज कई सालों तक क्रिकेट के मैदान से दूर रहने के बाद वापसी करते हुए दिखे हैं। इन सभी खिलाड़ियों ने कई वर्षों के अंतराल के बाद जब मैदान में एंट्री ली तो उन्हें देखने के लिए दर्शक पहले की तरह ही पागल दिखाई दिए थे। ऐसे में IML का आगामी सीजन काफी बेहतरीन हो सकता है और इसके लिए भी फैंस की दीवानगी देखने को मिल सकती है।
भारत के कप्तान सचिन ने कहा, "IML क्रिकेट की अनोखी लंबे समय से चली आ रही महानता का उत्सव होगा। मैं अपने सभी पुराने साथियों के साथ मैदान में ऐसी लीग के साथ वापसी करने का इंतजार नहीं कर पा रहा हूं जो काफी कड़ी और प्रतिस्पर्धी होगी। सभी टीमें इसमें कठोर लेकिन ईमानदारी वाला खेल दिखाएंगी।"
जियोस्टार करेगा लाइव प्रसारण
लीग के मैचों का सीधा प्रसारण आपके टेलीविजन और मोबाइल की स्कीन पर होगा। इसके लिए लीग और जियोस्टार के बीच सहमति बन चुकी है। हाल ही में डिज्नी और जियो का विलय हुआ है जिसे जियोस्टार नाम दिया गया है। लाइव स्ट्रीमिंग के लिए हॉटस्टार के ऐप या वेबसाइट का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके साथ ही टीवी पर कलर्स सिनेप्लेक्स एसडी और एचडी दोनों पर ही मैच दिखाए जाएंगे। कलर्स सिनेप्लेक्स सुपरहिट्स चैनल पर भी मैच को लाइव देखा जा सकेगा। सभी मैचों की शुरुआत शाम 7:30 बजे से होगी।