भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पर लगे आरोपों के मामले पर बीसीसीआई के एंटी करप्शन यूनिट के सदस्यों ने उनसे पूछताछ की है। इसके अलावा बोर्ड कोलकाता पुलिस के क्राइम ब्रांच से भी सम्पर्क में है। पत्नी हसीन जहां ने इस तेज गेंदबाज पर मैच फिक्सिंग सहित कई गंभीर आरोप लगाए थे। इसके बाद बीसीसीआई ने भी जांच कराने का निर्णय लिया था। इससे पहले कोलकाता पुलिस को मोहम्मद शमी के विदेश यात्रा सम्बंधित जानकारी बीसीसीआई ने दी थी। इसमें यह बताया गया है कि 27 दिल्ली डेयरडेविल्स का यह खिलाड़ी 17 और 18 फरवरी को दुबई में था लेकिन यात्रा निजी थी इसलिए बोर्ड ने वजह नहीं बताई है। इस दो दिवसीय यात्रा के से जुड़ी अन्य जानकारी बीसीसीआई ने अपने पास नहीं होने की बात कही है। उल्लेखनीय है कि भारतीय तेज गेंदबाज की पत्नी ने अलिश्बा नामक एक पाक महिला से पैसे लेकर फिक्सिंग का आरोप लगाते हुए उन्हें दोषी बताया था। इसके बाद मोहम्मद शमी ने भी आरोपों पर पलटवार करते हुए इसे एक साजिश बताया था। बीसीसीआई के अधिकारियों ने अपनी जांच के अंतर्गत हसीन जहां और शमी से अलग-अलग पूछताछ की है। कोलकाता की क्राइम ब्रांच मामले की गहन जांच कर रही है और इस कड़ी में उन्हें दुबई भी जाना पड़ सकता है। हसीन जहां हर दिन कुछ न कुछ बयान देती जा रही है। ताजा बयानों में उन्होंने अपने पति को बीच सड़क पर पीटने की बात कही है। इसके अलावा उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात के लिए समय मांगा था। ममता बनर्जी हसीन जहां से मिलने के लिए तैयार हो गईं है। दिल्ली डेयरडेविल्स में शमी के खेलने पर अभी भी संशय बना हुआ है क्योंकि फिक्सिंग आरोपों की जांच उन पर चल रही है। इससे पहले अलिश्बा नामक वह पाक युवती भी खुद को इस तेज गेंदबाज की एक प्रशंसक बता चुकी हैं।