पत्नी हसीन जहां द्वारा लगाए गए घरेलू हिंसा, बलात्कार और मैच फिक्सिंग जैसे संगीन आरोपों पर भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने खुलकर अपनी बात रखी है। उन्होंने इंडिया न्यूज से एक साक्षात्कार में कहा कि उन्होंने देश को प्राथमिकता दी है और अगर जांच में मुझे मैच फिक्सिंग का दोषी पाया जाता है, तो फांसी पर लटका दिया जाए। देश की बात करते हुए शमी भावुक हो गए और तकरीबन 2 से 3 मिनट तक रोते रहे। अपनी पत्नी के आरोपों पर उन्होंने कहा कि शादी से पहले अपनी पहली शादी और बच्चियों के बारे में हसीन ने उन्हें कुछ नहीं बताया और यह बात छुपाए रखी। उन्होंने यह भी कहा कि बच्चियों को वे अपनी स्वर्गीय बहन की बेटियां बताती थी। इसके अलावा उन्होंने आगे कहा कि हसीन जहां हमेशा पैसे और प्रोपर्टी की बातें ही करती रहती थी। अलिस्बा नामक पाक महिला के बारे में शमी ने कहा जैसे सब फैन्स हैं वैसे ही अलिस्बा भी मेरी एक फैन है और मुझे फसाने के लिए उसका नाम इस्तेमाल किया गया है। तमाम बातों के बीच जब शमी से मैच फिक्सिंग के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं ऐसा सोच भी नहीं सकता। जब मैदान पर खेलने जाते हैं तो देश के लिए रूहें खड़ी हो जाती है। इसके बाद शमी भावुक हो गए और हाथों से चेहरे को ढककर रोने लगे। शमी ने आगे कहा कि बीसीसीआई को किसी भी तरह की जाँच में मैं सहयोग करूंगा और दोषी पाए जाने पर मुझे फांसी पर लटका देना। पत्नी द्वारा शमी के भाई पर लगाए गए रेप के आरोप पर शमी ने कहा कि ऐसा था तो उनको बताना चाहिए था, वो अगले दिन सबके साथ होली खेल रही थी इसलिए इन सब बातों में कोई सच्चाई नहीं है। शमी ने अपनी पत्नी के आरोपों पर यह भी कहा कि उनके पीछे से कोई यह गेम खेल रहा है और मेरे खिलाफ अपने दिमाग का इस्तेमाल कर रहा है।