मोहम्मद शमी पर लगे मैच फिक्सिंग आरोप की होगी जांच: रिपोर्ट्स

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। अब बीसीसीआई की तरफ से उन्हें तगड़ा झटका लगा है। डीएनए की रिपोर्ट के अनुसार बोर्ड शमी पर लगे मैच फिक्सिंग आरोपों की जांच कराएगा।सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त सीओए की समिति ने एंटी करप्शन एंड सिक्योरिटी इकाई को इन आरोपों की जांच के लिए कहा है। इस यूनिट के अध्यक्ष नीरज कुमार हैं। शमी पर फिक्सिंग के आरोप भी उनकी पत्नी हसीन जहां ने लगाए हैं। गौरतलब है कि शमी की पत्नी ने कहा था कि उन्होंने दुबई में अलिस्बा नामक एक पाकिस्तानी लड़की से पैसे लिए थे। इसमें मोहम्मद भाई नामक एक व्यक्ति की भूमिका भी बताई गई थी जो इंग्लैंड में रहता है। इसके अलावा हसीन जहां ने मामले से सम्बंधित सबूत होने की बात भी कही थी। उन्होंने कहा कि वे अपनी पत्नी को धोखा दे सकते हैं तो देश को भी दे सकते हैं। खबरों के अनुसार सीओए ने शमी और उनकी पत्नी की कथित बातचीत का ऑडियो टेप पर गौर करने के लिए सक्रियता दिखाई है और जांच के लिए कहा है। रिपोर्ट के अनुसार सीओए को बातचीत के टेप में उस हिस्से से मतलब है जिसमें शमी को बातचीत करने वाला व्यक्ति बताते हुए दूसरा इंसान मोहम्मद भाई बताया गया है। सीओए ने इस टेप पर गौर करने के लिए दिल्ली पुलिस को कहा है। मोहम्मद शमी पर पत्नी हसीन जहां के आरोपों के बाद बीसीसीआई ने उनके अनुबंध को भी रोक दिया था। इसके अलावा अभी दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से उन्हें आईपीएल में खेलने का मौका मिलता है या नहीं, इस पर भी चर्चाएं देखने को मिली है। शमी की पत्नी ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को इस मामले में दखल देने का अनुरोध भी किया है। कोलकाता में पहले से शमी के खिलाफ गैर जमानती धाराओं में केस दर्ज किया जा चुका है और जांच के लिए पुलिस ने बोर्ड से शमी के विदेशी दौरे का प्रमाण मांगा है।

Edited by Staff Editor