'इंजमाम उल हक ने रिटायर होने के लिए लिया था 1 करोड़...',पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर का बड़ा खुलासा

ICC World Twenty20 India 2016:  Sri Lanka v Afghanistan - Source: Getty
इंजमाम उल हक पर पूर्व क्रिकेटर ने लगाया बड़ा आरोप

Inzamam Ul Haq Had Takes One Crore For His Retirement : पाकिस्तान क्रिकेट हमेशा सुर्खियों में बना ही रहता है। कभी टीम के खराब परफॉर्मेंस के लिए तो कभी पूर्व क्रिकेटरों के बयानों के लिए। अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक से जुड़ा एक बड़ा खुलासा हुआ है। पाकिस्तान के एक न्यूज चैनल पर इंजमाम उल हक को लेकर यह कहा गया है कि उन्होंने अपने रिटायरमेंट के लिए भारी भरकम रकम पीसीबी से ली थी। इंजमाम ने संन्यास लेने के लिए पीसीबी से पैसे लिए थे।

Ad

पाकिस्तान क्रिकेट टीम को हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा। टीम रावलपिंडी में खेले गए टेस्ट मैच के दौरान 10 विकेटों से बुरी तरह हार गई। इस हार के बाद से ही पाकिस्तान में काफी हंगामा मचा हुआ है। कप्तान समेत पूरी टीम पर सवाल उठाए जा रहे हैं। बाबर आजम, शाहीन शाह अफरीदी और नसीम शाह जैसे खिलाड़ी निशाने पर हैं। पाकिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ पहली बार टेस्ट में 10 विकेटों से हार मिली है और इसी वजह से काफी आलोचना टीम की हो रही है।

इंजमाम उल हक पर लगे रिटायरमेंट के लिए पैसे लेने के आरोप

बांग्लादेश टेस्ट सीरीज को लेकर पाकिस्तान के जियो न्यूज पर चर्चा के दौरान पूर्व क्रिकेटर सिकंदर बख्त ने बताया कि इंजमाम उल हक ने अपने रिटायरमेंट के लिए बोर्ड से पैसे लिए। उन्होंने खुद नहीं बल्कि पाकिस्तान के खेल पत्रकार अब्दुल माजिद भट्टी ने इस बारे में बताया। सिकंदर बख्त ने कहा,

हमारे यहां एक कप्तान थे, पाकिस्तान टीम के भट्टी साहब नाम बताएंगे कि उन्होंने टीम छोड़ने के लिए 1 करोड़ रुपया लिया था। भट्टी साहब आप मुझे कंफर्म करें।

इस पर एंकर कहते हैं कि सिकंदर बख्त आप खुद मत नाम मत लीजिए अब्दुल माजिद भट्टी को इस बारे में बताने दीजिए। इस पर भट्टी कहते हैं,

2007 में इंजमाम उल हक ने रिटायरमेंट के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से भारी अमाउंट लिया था। एक करोड़ सिकंदर बख्त बता रहे हैं तो हो सकता है कि एक करोड़ ही हो लेकिन उन्होंने अच्छी-खासी रकम अपने संन्यास के लिए ली थी। पाकिस्तान क्रिकेट में ऐसा पहली बार नहीं हुआ था। मुश्ताक मोहम्मद ने 1997 में संन्यास के लिए पैसे लिए थे।
youtube-cover

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications