पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक (Inzamam-Ul-Haq) ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के खराब परफॉर्मेंस का बड़ा कारण बताया है। इंजमाम उल हक ने कहा है कि विराट कोहली (Virat Kohli) को टी20 वर्ल्ड कप से पहले ही ये ऐलान नहीं करना चाहिए था कि वो कप्तानी छोड़ने वाले हैं। इंजमाम के मुताबिक ऐसा करने से शायद कोहली और शास्त्री के बीच विवाद पैदा हो गया।
दरअसल टी20 वर्ल्ड कप से पहले ही विराट कोहली ने ऐलान कर दिया था कि वो कप्तानी छोड़ने वाले हैं। इसके बाद भारतीय टीम का परफॉर्मेंस भी काफी खराब रहा। भारतीय टीम वर्ल्ड कप में आज तक पाकिस्तान से नहीं हारी थी लेकिन इस बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा। टीम को बड़ा झटका तब लगा जब वो न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में भी जीत हासिल नहीं कर पाए और इसी वजह से उन्हें सेमीफाइनल की रेस से बाहर होना पड़ा।
विराट कोहली ने पहले ही दर्शा दिया कि वो दबाव में हैं - इंजमाम उल हक
इंजमाम उल हक ने एक पाकिस्तानी न्यूज चैनल पर बातचीत के दौरान भारतीय टीम के खराब परफॉर्मेंस को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
मैंने मैच से पहले ही इस बारे में कहा था कि कप्तानी छोड़ने का ऐलान टूर्नामेंट से पहले नहीं करना चाहिए था। आप एक बड़ा टूर्नामेंट खेलने जा रहे हैं और इस तरह के ऐलान से ये पता चलता है कि आप दबाव में हैं और कंफर्टेबल नहीं हैं। इन सबको पता था कि इस टूर्नामेंट के बाद रवि शास्त्री का कार्यकाल खत्म हो रहा है। शायद यही वजह है कि कोहली, शास्त्री और बोर्ड के बीच सम्बंध सही नहीं थे। अगर भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप जीत जाती तब उसके बाद भी क्या वो कोच और कप्तान को हटाते।
आपको बता दें कि रवि शास्त्री का कोच के तौर पर ये आखिरी टूर्नामेंट था और उन्हें निराशाजनक विदाई मिली।