एशिया कप और वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान क्रिकेट में बहुत बड़ा बदलाव होने जा रहा है। खबरों के मुताबिक पूर्व दिग्गज कप्तान इंजमाम उल हक को पाकिस्तान टीम का नया चीफ सेलेक्टर नियुक्त किया जा सकता है। पीसीबी के नए चेयरमैन जका अशरफ पूरी तरह से एक नया सेटअप चाहते हैं और इसी वजह से इंजमाम उल हक को वापस लाने का फैसला किया गया है।
जका अशरफ ने हाल ही में क्रिकेट टेक्निकल कमेटी का गठन किया था, जिसमें मिस्बाह-उल-हक, इंजमाम उल हक और मोहम्मज हफीज जैसे तीन बड़े पूर्व क्रिकेटर शामिल थे। इन तीनों को कई अहम फैसले लेने का अधिकार दिया गया था। इन तीनों के पास मिकी आर्थर और ग्रांट ब्रैडबर्न के फ्यूचर पर भी फैसला करने का अधिकार है जो इस वक्त सेलेक्शन कमेटी का हिस्सा हैं।
एनडीटीवी की खबर के मुताबिक मिस्बाह, इंजमाम और हफीज ये फैसला लेंगे कि मिकी आर्थर और ब्रैडबर्न सेलेक्शन कमेटी का हिस्सा होंगे या नहीं। एक सोर्स के मुताबिक,
क्रिकेट टेक्निकल कमेटी के मेंबर्स मिस्बाह उल हक, इंजमाम उल हक और मोहम्मद हफीज नई सेलेक्शन कमेटी के बारे में इस वक्त बातचीत कर रहे हैं। ये तीनों ही फैसला करेंगे कि मिकी आर्थर और ब्रैडबर्न सेलेक्शन कमेटी में रहेंगे या नहीं।
कप्तान बाबर आजम से ली जाएगी सलाह - सोर्स
सोर्स के मुताबिक मिस्बाह उल हक टीम के कप्तान बाबर आजम से भी बात कर रहे हैं और इस बारे में आखिरी फैसला जल्द ही लिया जाएगा। उन्होंने कहा,
एक बार जब बाबर आजम की राय ले ली जाएगी तो फिर क्रिकेट टेक्निकल कमेटी चेयरमैन पोस्ट के लिए अपनी सिफारिशें दे देगी।
आपको बता दें कि ये भी कहा जा रहा है कि मिकी आर्थर और ग्रांट बैडबर्न को अगर सेलेक्शन पैनल से हटाया जाता है तो वो इससे बिल्कुल भी खुश नहीं होंगे। माना जा रहा है दोनों पाकिस्तान टीम के साथ काम करने के लिए इसी वजह से तैयार हुए थे कि उन्हें टीम सेलेक्शन में अपनी राय देने का मौका मिलेगा।