Champions Trophy से पहले पाकिस्तान का बड़ा फैसला, 4 पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों को लेकर उठाया ये कदम

इंतमाम उल हक और मिस्बाह उल हक (Photo Credit_Getty)
इंतमाम उल हक और मिस्बाह उल हक (Photo Credit_Getty)

PCB Hall of Fame: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी कर रही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस टूर्नामेंट के पहले एक बड़ा कदम उठाया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार को एक बड़ा फैसला करते हुए अपने देश की क्रिकेट टीम के लिए अभूतपूर्व योगदान देने वाले 4 दिग्गज खिलाड़ियों को एक खास सम्मान हॉल ऑफ फेम से नवाजा है।

PCB ने 4 पूर्व खिलाड़ियों को हॉल ऑफ फेम से किया सम्मानित

पीसीबी ने अपने हॉल ऑफ फेम में पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज कप्तान इंजमाम-उल-हक, मिस्बाह-उल-हक, मुश्ताक मोहम्मद और सईद अनवर को इस बड़े सम्मान के साथ जोड़ा है। पीसीबी ने बताया कि इन चारों खिलाड़ियों का सेलेक्शन पाकिस्तान के लिए हॉल ऑफ फेम रह चुके खिलाड़ी, वहां के पत्रकार और महिला क्रिकेटर्स की एक 11 सदस्यीय कमेटी ने किया है।

इंजमाम, मिस्बाह, मुश्ताक मोहम्मद और अनवर को मिला खास सम्मान

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान जारी कर कहा,

"दिग्गज चौकड़ी को 11 सदस्यीय स्वतंत्र पैनल द्वारा चयनित क्लब में वोट दिया गया था, जिसमें साथी हॉल ऑफ फेमर्स, महिला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर और पत्रकार शामिल थे, 2023 के लिए किसी को शामिल नहीं किए जाने के बाद 2024 के लिए चार को शामिल किया गया था। चार दिग्गजों को औपचारिक रूप से वर्ष के दौरान पीसीबी हॉल ऑफ फेम में शामिल किया जाएगा, जब उन्हें स्मारक कैप और विशेष रूप से डिजाइन की गई पट्टिकाएँ प्रदान की जाएंगी।"

इसके साथ ही अब पाकिस्तान के ये चारों दिग्गज पूर्व खिलाड़ी इंजमाम उल हक, मिस्बाह उल हक, मुश्ताक मोहम्मद और सईद अनवर अब पूर्व क्रिकेटर्स और हॉल ऑफ फेमर्स रहे अब्दुल कादिर, एएच कारदार, फजल महमूद, हनीफ मोहम्मद, इमरान खान, जावेद मियांदाद, वसीम अकरम, वकार यूनिस, यूनिस खान और जहीर अब्बास के साथ इस शानदार लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवा लिया है।

पाकिस्तान के लिए हॉल ऑफ फेम में शामिल होने वाले इन चारों ही खिलाड़ियों की बात करें तो इसमें इंजमाम उल हक पाकिस्तान के लिए 1991 से 2007 तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेले। तो वहीं मिस्बाह उल हक अपनी नेशनल टीम के लिए 2001 से 2017 तक खेले। तो वहीं मुश्ताक मोहम्मद ने 1959 से 1979 तक खेलने में सफलता हासिल की। सईद अनवर पाकिस्तान के लिए 1989 से 2003 तक खेलते रहे।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications