पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और निवर्तमान मुख्य चयनकर्ता इंजमाम-उल-हक अपनी आलोचनाओं से बेहद निराश हैं। उन्होंने कहा कि मुख्य चयनकर्ता का कार्यकाल मेरे पेशेवर करियर में बहुत चुनौतीपूर्ण रहा है। मालूम हो कि इंग्लैंड में हुए आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप के लिए चुनी गई पाकिस्तान टीम में इंजमाम ने अपने भतीजे इमाम-उल-हक को जगह दे दी थी। इसके बाद उनकी काफी आलोचना की गई थी।
इंजमाम ने कहा कि मुख्य चयनकर्ता बनना मेरे करियर की सबसे चुनौतीपूर्ण भूमिका रही। मेरे तमाम फैसलों की कड़ी आलोचना की गई। खासकर की तब जब मैंने इमाम-उल-हक को टीम का हिस्सा बनाया था। मैंने प्रदर्शन के मुताबिक उसका टीम में चयन किया था न कि रिश्तेदारी के मोह में। मेरा मानना है कि अगर इमाम ने अच्छा प्रदर्शन न किया होता तो वह इतने समय तक पाकिस्तान टीम और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नहीं रह पाता। मेरे मुख्य चयनकर्ता बनने से पहले वह जूनियर क्रिकेट खेल चुका था। उसने घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया था लेकिन आलोचकों को उसमें नेपोटिस्म नजर आया, जिससे मैं काफी आहत हूं।
उन्होंने कहा कि मैंने अपनी क्षमता के मुताबिक टीम की काफी मदद की। मुझे लगता है कि टीम ने विश्वकप में खराब क्रिकेट नहीं खेली थी। बस, भाग्य ने कई दफा हमारा साथ नहीं दिया। मैंने ऐसी टीम सिलेक्ट की थी, जिसमें नए खिलाड़ियों का मिश्रण था। मैंने टीम का सिलेक्शन पाकिस्तान क्रिकेट की भविष्य की संभावनओं को देखकर किया था। मालूम हो कि इंजमाम का तीन साल का कार्यकाल 31 जुलाई को समाप्त हो रहा है। इंजमाम ने आगे कहा कि क्रिकेट मेरी जिंदगी है। मैं मुख्य चयनकर्ता का पद छोड़ने के बावजूद किसी न किसी तरह से क्रिकेट से जुड़ा रहूंगा। मैं क्रिकेट नहीं छोड़ सकता हूं। यह मेरा जुनून है।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।