Inzmam ul Haq vs Rohit Sharma: भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा और पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज इंजमाम उल हक के बीच रिवर्स स्विंग को लेकर छिड़ी जंग थमने का नाम नहीं ले रही है। दरअसल, सुपर 8 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले के बाद इंजमाम उल हक ने भारतीय टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह पर रिवर्स स्विंग कराने के लिए गेंद से छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। मैच के बाद रोहित शर्मा से प्रेस कॉन्फ्रेंस में इंजमाम के बयान पर सवाल किया गया था। जिस पर रोहित ने इंजमाम को अपना दिमाग खुला रखने की सलाह दी थी। अब रोहित के जवाब के बाद इंजमाम ने इस विवाद में फिर बड़ा बयान दिया जो चर्चा का विषय बना हुआ है।
रोहित शर्मा और इंजमाम उल हक के बीच छिड़ी रिवर्स स्विंग की जंग
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में इंजमाम उल हक पाकिस्तान के एक न्यूज चैनल पर रोहित शर्मा के जवाब का रिप्लाई देते हुए नजर आ रहे हैं। इंजमाम ने रोहित को जवाब देते हुए कहा, ‘दिमाग तो हम अपना जरूर खोल लेंगे। पहली बात तो ये कि रिवर्स स्विंग हो रही है। दूसरी बात ये कि रोहित शर्मा को हमें नहीं बताने की जरूरत है कि रिवर्स स्विंग किस तरह होती है और कितनी धूम में होती है। किस पिच पर होती है। जो सिखाने वाले हैं ना उनको ये चीज नहीं सिखाने की जरूरत है।’
इंजमाम उल हक ने आगे कहा, ‘इस तरह की बातें अच्छी नहीं है। जिसने भी यह सवाल रोहित से पूछा था उसने गलत सवाल पूछा। मैंने यह नहीं कहा था कि गेंद से छेड़छाड़ कर रहे हैं। मैंने अंपायर को सलाह दी थी कि आंखें खुली रखें। अगर 15 ओवर में रिवर्स स्विंग हो रही है तो आंखें खुली रखें। मेरी अभी भी अंपायर को सलाह है वह आंखें खुली रखें। अगर वह ऐसा करेंगे तो बात बहुत बेहतर हो जाएगी।’
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में इंजमाम उल हक के आरोप पर जवाब देते हुए रोहित शर्मा ने कहा था, ‘अभी क्या जवाब दूं इसका भाई, विकेट काफी सूखे हुए होते हैं। सभी टीमों को रिवर्स स्विंग मिल रही है। आपको अपना दिमाग खुला रखने की जरूरत है। यह ऑस्ट्रेलिया या इंग्लैंड नहीं है। मैं यही कहूंगा।’