आईपीएल 2020 की नीलामी को शुरू होने में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। इस बार की नीलामी प्रक्रिया कोलकाता में 19 नवंबर को आयोजित होगी। इसमें कई युवा और दिग्गज खिलाड़ियों की नीलामी के संकेत पहले ही मिल चुके हैं। हालांकि नीलामी प्रक्रिया से पहले ही फ्रेंचाइजियों के बीच कई खिलाड़ियों की अदला -बदली हो चुकी है।
वहीं इस बार की नीलामी के दौरान सभी फ्रेंचाइजी की नजरें विजय हजारे और सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले कई युवा खिलाड़ियों पर होंगी। आज हम आपको तीन ऐसे ही अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें नीलामी में बड़ी रकम मिल सकती है और वह सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें : 3 भाग्यशाली क्रिकेटर जो आईपीएल 2020 से करेंगे अपना डेब्यू
जानिए कौन हैं वो तीन खिलाड़ी :-
#1 यशस्वी जायसवाल
यशस्वी जायसवाल एक ऐसे उभरते हुए भारतीय युवा खिलाड़ी हैं, जिन्हें उनके प्रदर्शन के बल पर हाल ही में अंडर-19 विश्व कप के लिए चुनी गई टीम में शामिल किया गया है। इसके अलावा मुंबई के इस बल्लेबाज ने विजय हजारे ट्रॉफी में भी छह मैचों में कुल 564 रन बनाए थे। इस दौरान उनका औसत 112.80 का और स्ट्राइक रेट 104.05 का रहा।
इसके अलावा जायसवाल लिस्ट ए श्रेणी के क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के बल्लेबाज हैं। उन्होंने झारखंड के खिलाफ 154 गेंदों में 203 रनों की शानदार पारी खेली थी। 17 साल के इस खिलाड़ी का बेस प्राइज 20 लाख रुपए है लेकिन यह उम्मीद की जा रही है कि नीलामी के दौरान फ्रेंचाइजी जायसवाल पर करोड़ों की बोली लगा सकती हैं।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।