इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन के लिए नीलामी प्रक्रिया को शुरू होने में अब एक महीने से भी कम समय बचा हुआ है, ऐसे में सभी फ्रेंचाइजी अपनी-अपनी रणनीतियां बनाने में लगी होंगी, कि आखिर कैसे वह एक संतुलित टीम तैयार कर सकती हैं और इसके लिए किन खिलाड़ियों को टीम में शामिल कर सकती हैं।
हालांकि नीलामी प्रक्रिया से पहले ही ट्रेड विंडो के जरिए कई खिलाड़ियों की अदलाबदली हो चुकी है और अब यह कयास लगाए जा रहे हैं कि नीलामी प्रक्रिया में भी कुछ नए चेहरे हमें देखने को मिल सकते हैं, जो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट समेत घरेलू क्रिकेट में भी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। आज हम आपको ऐसे ही तीन प्रतिभाशाली क्रिकेटरों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आईपीएल 2020 के जरिए दुनिया की इस सबसे बड़ी लीग में अपना डेब्यू कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें : 3 प्रतिभाशाली खिलाड़ी जिन्हें टी20 विश्व कप 2020 से पहले भारतीय टीम में शामिल करना चाहिए
जानिए कौन हैं वो तीन प्रतिभाशाली खिलाड़ी :-
#1 टॉम बैंटन
इस इंग्लिश क्रिकेटर ने पिछले कुछ दिनों में बेहद शानदार प्रदर्शन किया था, यही नहीं अभी कुछ दिन पहले भी यह खबर सामने आई थी कि मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स इस खिलाड़ी को टीम में शामिल करने में रुचि दिखा सकती हैं। जबकि बैंटन ने भी ईएसपीएन क्रिकइन्फो के हवाले से कहा था कि वह मुंबई इंडियंस की ओर से खेलना पसंद करेंगे। बैंटन ने हाल ही में अबुधाबी टी10 लीग में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया और दो अर्धशतक जमाए।
टॉम बैंटन ने इससे पहले जहां समरसेट के लिए 454 रन बनाए, तो वहहीं वाइटैलिटी ब्लास्ट में भी उन्होंने 549 रन बनाए, इसमें उनकी केंट के खिलाफ 52 गेंदों में 100 रनों की आतिशी पारी भी शामिल है। उनके इस शानदार प्रदर्शन को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि वह आईपीएल 2020 के जरिए इस टी20 लीग में अपना डेब्यू कर सकते हैं।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।
#2 यशस्वी जायसवाल
भारत की उभरती हुई प्रतिभाओं में 17 साल के यशस्वी जायसवाल का नाम भी शामिल है, जिन्होंने अभी कुछ दिन पहले ही विजय हजारे ट्रॉफी में झारखंड के खिलाफ 153 गेदों में 203 रन की शानदार पारी खेली और जमककर सुर्खियां बटोरी थीं। वह लिस्ट ए क्रिकेट में दोहरा शतक बनाने वाले सबसे कम उम्र के बल्लेबाज भी बन गए हैं।
इसके साथ ही उन्होंने छह मैचों में 564 रन बनाए थे, जिसमें तीन शतक और एक अर्धशतक शामिल था। इसके साथ ही उन्होंने और भी कई बेहतरीन पारियां खेली हैं। उनके इस प्रदर्शन को देखते हुए कहा जा सकता है कि एक समय पर मुंबई के आजाद मैदान के बाहर पानी पुरी बेचने वाला यह युवा खिलाड़ी इस बार आईपीएल में अपना डेब्यू कर सकता है।
#3 हेडन वाल्श जेआर
यूएसए के इस युवा लेग स्पिनर ने हाल ही में संपन्न हुई कैरेबिन प्रीमियर लीग में जमकर सुर्खियां बटोरी थीं। वाल्श ने बारबाडोस ट्राइडेंट को सीपीएल 2019 का खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने इस दौरान 8.28 की इकॉनमी रेट से कुल 22 विकेट हासिल किए थे।
इसका परिणाम यह हुआ कि वाल्श को अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम में मौका दिया गया। वाल्श ने अभी तक 20 टी20 मैचों में 12.5 की स्ट्राइक रेट के साथ कुल 30 विकेट चटकाए हैं। इस उभरती हुआ प्रतिभा को देखते हुए कहा जा सकता है कि वाल्श आईपीएल 2020 के जरिए इस लीग में डेब्यू कर सकते हैं।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।