IPL - 5 गेंदबाज जिन्होंने पहले सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लिए थे

आईपीएल का पहला सीजन जीतने वाली राजस्थान रॉयल्स
आईपीएल का पहला सीजन जीतने वाली राजस्थान रॉयल्स

#2 शेन वॉर्न

शेन वॉर्न
शेन वॉर्न

अपनी कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल का पहला ही सीजन जिताने वाले शेन वार्न ने आईपीएल में लाजवाब प्रदर्शन किया है। उन्होंने अपने पहले ही आईपीएल सीजन में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी की थी और पहले ही सीजन में उन्होंने राजस्थान रॉयल्स की ओर से 15 मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन किया और कुल 19 विकेट लिए थे। इस दौरान शेन वॉर्न का स्ट्राइक रेट 7.76 का रहा। इसके अलावा चार सीजन खेलने वाले वॉर्न ने आईपीएल में कुल 55 मैच खेले, जिनमें उन्होंने 57 विकेट अपने नाम किए।

#1 सोहेल तनवीर

सोहेल तनवीर
सोहेल तनवीर

सोहेल तनवीर ने अपने करियर में केवल एक ही सीजन खेला है। आईपीएल का पहला सीजन राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलने वाले सोहेल तनवीर ने लाजवाब प्रदर्शन किया था और 2008 के आईपीएल में उन्होंने 11 मैचों में 6.46 के इकॉनमी रेट से कुल 22 विकेट अपने नाम किए थे और अपनी टीम को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी, सबसे ज्यादा विकेट लेने के चलते उन्हें पर्पल कैप भी प्रदान की गई थी।

Quick Links