IPL 2009 में खेली गई 5 सबसे बड़ी पारियां, सीजन में बना था एकमात्र शतक

सुरेश रैना और मनीष पांडे
सुरेश रैना और मनीष पांडे

#4 एडम गिलक्रिस्ट

एडम गिलक्रिस्ट
एडम गिलक्रिस्ट

आईपीएल 2009 की चौथी सबसे बड़ी पारी विजेता टीम के कप्तान एडम गिलक्रिस्ट ने खेली थी, उन्होंने उस सीजन में अपनी टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाए और एक अहम मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ 85 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर अपनी टीम को 18वें ओवर में ही जीत दिलाई थी। गिलक्रिस्ट की इस पारी में 10 चौके और 5 छक्के शामिल थे, जिसकी बदौलत डेक्कन चार्जर्स ने दिल्ली डेयरडेविल्स के 154 रनों के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया था।

#3 मैथ्यू हेडन

मैथ्यू हेडन
मैथ्यू हेडन

मैथ्यू हेडन ने आईपीएल 2009 में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से शानदार प्रदर्शन किया था और वह उस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे, हेडन ने आईपीएल 2009 में 12 मैचों में 144 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से कुल 572 रन बनाए थे। इसके अलावा हेडन ने आईपीएल 2009 की तीसरी सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था। उन्होंने उस सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 58 गेदों में 89 रनों की पारी खेली थी, जिसमें 8 चौके और 6 छक्के शामिल थे। 153.44 के स्ट्राइक रेट से खेली गई इस पारी की बदौलत चेन्नई ने पंजाब के खिलाफ 12 रनों के अंतर से जीत दर्ज की थी।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
App download animated image Get the free App now