#2 सुरेश रैना
मैथ्यू हेडन के अलावा आईपीएल 2009 में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से बल्लेबाज सुरेश रैना ने भी शानदार प्रदर्शन किया था और उस टीम की ओर से सबसे बड़ी पारी और सीजन की दूसरी सबसे बड़ी पारी खेली थी। रैना ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 55 गेदों में 5 छक्के और 10 चौकों की मदद से 98 रनों की पारी खेली थी, हालांकि वह शतक बनाने से चूक गए थे। इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 38 रनों के अंतर से जीत दर्ज की थी।
#1 मनीष पांडे
आईपीएल 2009 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर भले ही अनिल कुंबले की कप्तानी में फाइनल में पहुंची हो लेकिन इस टीम को फाइनल में पहुंचाने में मनीष पांडे ने भी अहम योगदान दिया था। मनीष पांडे ने उस सीजन की सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था। इस बल्लेबाज ने डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 73 गेदों में 10 चौके और 4 छक्के की मदद से 114 रनों की नाबाद पारी खेली थी, जिसकी बदौलत आरसीबी ने डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ 12 रनों के अंतर से जीत दर्ज की थी।