#4 मिचेल जॉनसन
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज मिचेल जॉनसन ने भी आईपीएल 2013 में बेहतरीन प्रदर्शन किया था और इस प्रदर्शन के बल पर ही उन्होंने अपनी टीम को उस सीजन का चैंपियन बनाया था। जी हां, मिचेल जॉनसन आईपीएल 2013 में मुंबई इंडियंस में शामिल रहे थे और उस सीजन में उन्होंने रोहित शर्मा की कप्तानी में लाजवाब प्रदर्शन किया और 17 मैचों में 7.17 के इकॉनमी रेट से कुल 24 विकेट अपने नाम किए थे। आपको बता दें कि मिचेल जॉनसन का वह पहला ही आईपीएल सीजन था।
#3 हरभजन सिंह
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिनर रहे हरभजन सिंह को टर्बनेटर के नाम से जाना जाता है और उन्होंने मुंबई इंडियंस की ओर से लाजवाब प्रदर्शन भी किया है, जिसकी वजह से मुंबई ने साल 2013 में आईपीएल का खिताब जीता था। हरभजन सिंह ने आईपीएल के उस सीजन में 19 मैचों में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 6.51 के इकॉनमी रेट से कुल 24 विकेट चटकाए थे और उस सीजन में वह तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे।