#2 जेम्स फॉकनर
इंडियन प्रीमियर लीग के 2013 में खेले गए सीजन में जिन गेंदबाजों ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था, उसमें एक नाम है जेम्स फॉकनर का, जिन्होंने उस सीजन में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया और आईपीएल 2013 में उन्होंने कुल 16 मैच खेले थे, जिनमें उन्होंने 6.75 के इकॉनमी रेट से कुल 28 विकेट चटकाए थे और साथ ही टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे।
#1 ड्वेन ब्रावो
चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2013 के फाइनल मैच में जगह बनाई थी लेकिन मुंबई इंडियंस के हाथों उसे करारी हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि चेन्नई को यहां तक पहुंचाने में इस टीम के गेंदबाज ड्वेन ब्रावो का योगदान काफी अहम था। उन्होंने उस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से 18 मैचों में 7.95 के इकॉनमी रेट से कुल 32 विकेट लिए थे, जो कि आईपीएल के किसी भी सीजन में किसी गेंदबाज द्वारा लिए गए सबसे ज्यादा विकेट हैं। इसके साथ ही उन्होंने उस सीजन की पर्पल कैप पर कब्जा किया था।