इंडियन प्रीमियर लीग के किसी भी सीजन में फ्रेंचाइजी को एक ऐसे खिलाड़ी की तलाश होती है, जो मौका पड़ने पर टीम की ओर से जमकर रन भी बना सके, विकेट भी निकाल सके और बेहतरीन फील्डिंग भी कर सके। यही वजह है कि हर बार के आईपीएल से पहले नीलामी के दौरान फ्रेंचाइजी ऑलराउंडर खिलाड़ियों पर ही जमकर बोली लगाती हैं।
यही नहीं इस बात का सबसे बड़ा उदाहरण है कि चेन्नई सुपर किंग्स काफी लंबे समय से ड्वेन ब्रावो, मुंबई इंडियंस, किरोन पोलार्ड और हार्दिक पांड्या और कोलकाता नाइटराइडर्स, सुनील नारेन जैसे खिलाड़ियों को नहीं रिलीज कर रही हैं, क्योंकि ये खिलाड़ी टीम के लिए विकेट निकालने के साथ-साथ मौके पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी भी कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें : IPL 2014 की पांच सबसे बड़ी पारियां, टॉप पर भारतीय बल्लेबाज
एक प्रतिष्ठित गेंदबाज के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले हरभजन सिंह ने भी आईपीएल 2015 के दौरान कुछ ऐसा ही नजारा दिखाया था। उन्होंने उस सीजन में सबसे तेज अर्धशतक जड़कर सबको अचंभित कर दिया था। उन्होंने उस सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ एक मैच में महज 19 गेदों में ही अर्धशतक बना दिया था। यही नहीं इस खिलाड़ी ने उस सीजन में मुंबई इंडियंस की ओर से 18 विकेट भी लिए थे। हालांकि हरभजन सिंह ने एक गेंदबाज होने के बावजूद उस सीजन में यह शानदार पारी खेली थी, जबकि उनके अलावा कई अन्य खिलाड़ी ऐसे थे, जिन्होंने आईपीएल 2015 में कई शानदार पारियां खेली थीं।
ऐसे में आज हम आपको आईपीएल 2015 में खेली गई पांच सबसे बड़ी पारियों के बारे में बताने जा रहे हैं:-
#5 रोहित शर्मा
आईपीएल 2015 के दौरान उस सीजन की पांचवी सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड उस साल की चैंपियन टीम के कप्तान के नाम है। रोहित शर्मा ने उस सीजन में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ सीजन के पहले ही मैच में 98 रनों की बेहतरीन नाबाद पारी खेली थी। जिसमें उन्होंने 65 गेदों में 12 चौके और 4 छक्के भी लगाए थे, जिसकी मदद से उनकी टीम ने केकेआर के सामने 169 रनों का लक्ष्य रखा था। हालांकि केकेआर ने इस लक्ष्य को 19वें ओवर में ही हासिल कर लिया था।