#4 ब्रेंडन मैकलम
आईपीएल 2015 के सीजन में खेले गए चौथे मैच में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद जैसी मजबूत टीम से हुआ था। इस मैच में सीएसके ने पहले बल्लेबाजी की थी और इस मैच में ब्रेंडन मैकलम की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत चेन्नई ने हैदराबाद की टीम के सामने 20 ओवर में 210 रनों का लक्ष्य रखा था। इस मैच में मैकलम ने 56 गेदों में 9 छक्के और 7 चौके की मदद से 100 रनों की नाबाद पारी खेली थी।
#3 शेन वॉटसन
राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए शेन वॉटसन ने आईपीएल 2015 की तीसरी सबसे बड़ी पारी खेली थी। जिसमें उन्होंने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ 59 गेदों में 104 रनों की नाबाद पारी खेली थी। उनकी इस पारी की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने केकेआर के सामने 200 रनों का लक्ष्य रखा था, जबकि इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर 9 रनों से यह मैच हार गई थी। शेन वॉटसन को उनकी इस शानदार पारी के लिए उस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया था।