#2 क्रिस गेल
आईपीएल 2015 की दूसरी सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है, जिन्होंने आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया है। गेल ने आईपीएल 2015 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से बल्लेबाजी करते हुए 57 गेदों में 12 छक्के और 7 चौके की मदद से 117 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी, जिसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी किंग्स इलेवन पंजाब की टीम महज 88 रनों पर ही ऑलआउट हो गई और आरसीबी यह मैच 138 रनों से जीत गई।
#1 एबी डीविलियर्स
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से एबी डीविलियर्स ने आईपीएल 2015 की चैंपियन टीम के खिलाफ उस सीजन की सबसे बड़ी पारी खेली थी। डीविलियर्स ने उस मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 59 गेदों में 4 छक्के और 19 चौके की मदद से 133 रनों की शानदार नाबाद पारी खेली थी। उन्होंने विराट कोहली के 82 रनों के सहयोग से विरोधी टीम के सामने 236 रनों का लक्ष्य खड़ा किया था। इस मैच में मुंबई इंडियंस महज 196 रन ही बना सकी थी और यह मैच 39 रन से हार गई थी।