रिकी पोंटिंग ने अपनी ऑल टाइम आईपीएल XI का ऐलान किया

लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड की पहल पर हमने कई पूर्व और वर्तमान क्रिकेटरों को अपनी ऑल टाइम XI चुनते देखा है। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने दूसरा रास्ता चुनते हुए अपनी ऑल टाइम आईपीएल XI की घोषणा की है। उन्होंने टूर्नामेंट के 10 वर्ष पूरे करने की उपलब्धि पर ऐसा किया। पोंटिंग महान लेग स्पिनर शेन वॉर्न के बाद आईपीएल XI की घोषणा करने वाले दूसरे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हैं। पोंटिंग टूर्नामेंट के बीच में 2017 आईपीएल के लिए अपनी सर्वश्रेष्ठ एकादश का चयन कर चुके हैं, लेकिन तब उन्होंने अपनी टीम में चार से अधिक विदेशी खिलाड़ियों को चुना था। इस बार आईपीएल के नियमों के तहत पोंटिंग ने चार विदेशी खिलाड़ियों को ही चुना है। हालांकि, उन्होंने कुछ दिग्गज खिलाड़ियों को अपनी टीम में जगह नहीं दी है। पोंटिंग भी लंबे समय से आईपीएल का हिस्सा रहे हैं, पहले क्रिकेटर के रूप में और फिर बतौर कोच। पोंटिंग की टीम में सबसे बड़ा झटका एबी डीविलियर्स को शामिल नहीं करना लगा। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को अकेले के दम पर कई मैच जिताने वाले और लगभग सभी गेंदबाजों के लिए खौफ बन चुके डीविलियर्स को पोंटिंग की टीम में जगह नहीं मिली। इसके अलावा सुनील नरेन और ब्रेंडन मैकुलम भी पोंटिंग की ऑलटाइम एकादश का हिस्सा नहीं बन सके। पोंटिंग ने अपनी टीम में ओपनिंग की जिम्मेदारी वेस्टइंडीज के विस्फोटक ओपनर और टी20 इतिहास में 10,000 रन पूरे करने वाले एकमात्र बल्लेबाज क्रिस गेल को सौंपी है। गेल के साथ डेविड वॉर्नर ओपनर होंगे। पोंटिंग को उम्मीद है कि ये दोनों बल्लेबाज किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ाने में माहिर हैं। यह भी पढ़ें : शेन वॉर्न ने अपनी ऑल-टाइम आईपीएल एकादश चुनी, स्टार खिलाड़ियों को रखा बाहर इसके बाद मध्यक्रम का भार भारतीय खिलाड़ियों पर होगा। विराट कोहली, रोहित शर्मा और सुरेश रैना क्रमशः तीसरे, चौथे व पांचवें क्रम पर बल्लेबाजी करेंगे। पोंटिंग का मानना है कि 2016 में कोहली अलग स्तर के खिलाड़ी थे जबकि रोहित ने आईपीएल इतिहास में मध्यक्रम में कई शानदार पारियां खेली हैं। रैना की कमजोरी तेज गेंदबाजों के सामने उजागर होती है, लेकिन लंबे शॉट ज़माने में वो माहिर हैं। इसलिए पांचवें क्रम पर आकर वो स्पिनरों पर हमला बोल सकते हैं। पोंटिंग ने अपनी टीम का कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को बनाया है जो छठें क्रम पर बल्लेबाजी का दारोमदार भी संभालेंगे। विश्व के बेस्ट फिनिशरों में से एक धोनी लंबे शॉट जमाने में माहिर है और वह कप्तानी में अव्वल हैं। ऑलराउंडर के रूप में ड्वेन ब्रावो पोंटिंग की टीम का हिस्सा होंगे। पोंटिंग का मानना है कि ब्रावो अंतिम ओवरों में जिस तरह गेंदबाजी करते हैं, वो बल्लेबाज के लिए खेलना आसान नहीं होता। पोंटिंग ने सभी को चौंकाते हुए लेग स्पिनर अमित मिश्रा को अपनी टीम में शामिल किया। दो बार के विश्व कप विजेता कप्तान का मानना है कि मिश्रा का आईपीएल रिकॉर्ड जबर्दस्त है और उनके पास कई मिश्रण है। वहीं हरभजन को भी पोंटिंग ने टीम में शामिल करते हुए कहा कि वह भारत के सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों में से एक हैं। बकौल पोंटिंग, हरभजन के नंबर ही उनके बारे में सब कुछ बोल देते हैं। तेज गेंदबाजी विभाग की जिम्मेदारी श्रीलंका के लसिथ मलिंगा और भारत के आशीष नेहरा पर होगी। पोंटिंग की ऑल टाइम आईपीएल XI इस प्रकार है : क्रिस गेल, डेविड वॉर्नर, विराट कोहली, रोहित शर्मा, सुरेश रैना, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, अमित मिश्रा, हरभजन सिंह, लसिथ मलिंगा और आशीष नेहरा।