IPL 2017 : बीसीसीआई ने की पुष्टि, टूर्नामेंट के शुरुआती चरण में नहीं खेलेंगे विराट कोहली

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने पुष्टि कर दी है कि भारत और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के कप्तान विराट कोहली 5 अप्रैल से शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के शुरुआती चरण में नहीं खेलेंगे। कोहली को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में संपन्न बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट के दौरान कंधे में चोट लगी थी और तब से वह इससे उबरने में जुटे हुए हैं। 28 वर्षीय कोहली अभी रिहैबिलिटेशन सेंटर में ट्रेनिंग कर रहे हैं और अप्रैल के दूसरे सप्ताह तक उनके लीग में हिस्सा लेने की पुख्ता खबर सामने आएगी। दाएं हाथ के बल्लेबाज को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रांची टेस्ट में कंधे में चोट लगी थी और इसके बाद वह चौथे व अंतिम टेस्ट में नहीं खेल सके थे। यह भी पढ़ें : रविचंद्रन अश्विन और केएल राहुल आईपीएल 2017 से हुए बाहर, रोहित शर्मा फिट घोषित चौथे टेस्ट के बाद विराट ने कहा था कि उन्हें पूरी तरह फिट होने में समय लगेगा और ठीक होने के बाद ही वह मैदान पर वापसी करेंगे। आरसीबी के प्रमुख कोच डेनियल विटोरी ने गुरुवार को पुष्टि की थी कि कोहली की गैरमौजूदगी में एबी डीविलियर्स टीम की कप्तानी करेंगे। मगर शुक्रवार को रिपोर्ट्स आई कि दक्षिण अफ्रीकी भी पूरी तरह फिट नहीं है और पीठ में चोट की वजह से वो घरेलू वन-डे फाइनल में हिस्सा नहीं ले सके। आरसीबी के एक और सदस्य लोकेश राहुल भी कंधे की चोट के कारण आईपीएल के पूर्ण सत्र से बाहर हो चुके हैं। पिछले कुछ दिनों में न सिर्फ आरसीबी बल्कि अन्य फ्रैंचाइजियों के भी खिलाड़ी चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो रहे हैं। आर अश्विन, मुरली विजय, उमेश यादव और रविंद्र जडेजा जैसे प्रमुख नाम चोटिल खिलाड़ियों की सूची में शामिल है। आरसीबी के फैंस को उम्मीद होगी कि विराट कोहली जल्द ही मैदान पर वापसी करे। हालांकि 2016 की रनर-अप आरसीबी के लिए यह बड़ा झटका है क्योंकि उसके कई स्टार खिलाड़ी एक समय पर चोटिल हो गए हैं।

Edited by Staff Editor