ब्रैड हॉज ने रविंद्र जडेजा की अगले मैच में उपलब्धता की पुष्टि की

2017 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपने पहले दो मुकाबले हारने के बाद गुजरात लायंस के लिए राहत की सांस लेने वाला पल आया है क्योंकि अगले मैच में ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा वापसी कर रहे हैं। सनराइजर्स हैदराबाद बनाम गुजरात लायंस के बीच मैच के दौरान आधिकारिक प्रसारणकर्ता से बातचीत करते समय लायंस के प्रमुख कोच ब्रैड हॉज ने पुष्टि की है कि बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर अगले मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे। हालांकि हॉज ने टीम के एक अन्य ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो की वापसी के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है कि वो कब तक वापसी करेंगे। गुजरात लायंस के प्रमुख कोच ने कहा, 'मुझे ब्रावो का नहीं पता, लेकिन जडेजा अगले मैच में वापसी करेंगे। हमें पिछले दो मुकाबलों में उनकी बहुत कमी खली। वह शानदार खिलाड़ी हैं और अभी बढ़िया फॉर्म में हैं। हमें इस पल भी उनकी काफी कमी खल रही है।' यह भी पढ़ें : हमें जडेजा और ब्रावो के अनुभव की कमी खली : सुरेश रैना रविंद्र जडेजा उन चुनिंदा भारतीय खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्हें बीसीसीआई ने लंबे घरेलू सत्र के बाद कुछ समय आराम करने के निर्देश दिए थे ताकि 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए वह पूरी तरह फिट हो। इस बात की घोषणा की गई कि जडेजा और उमेश यादव को आईपीएल में हिस्सा लेने से पहले दो सप्ताह के आराम की सलाह दी गई है। गुजरात लायंस की आईपीएल के 10वें संस्करण में लचर शुरुआत रही। उसे पहले दो मुकाबलों में कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों शिकस्त झेलना पड़ी। गुजरात की टीम इन दो मैचों में सिर्फ एक विकेट लेने में कामयाब हुई और इसमें कोई शक नहीं कि उसे गेंदबाजी विभाग में अनुभव की काफी कमी खली। जडेजा अगले मैच में शिरकत करेंगे, इससे टीम प्रबंधन को राहत की सांस मिलेगी क्योंकि उनकी टीम विश्व के नंबर एक टेस्ट गेंदबाज शामिल होंगे। कप्तान सुरेश रैना भी पहले ही संकेत दे चुके हैं कि पुणे के खिलाफ मुकाबले में जडेजा वापसी कर सकते हैं। गुजरात और राइजिंग पुणे सुपरजायंट के बीच 14 अप्रैल को राजकोट के एससीए स्टेडियम में मुकाबला होगा। सुरेश रैना के नेतृत्व वाली टीम शानदार प्रदर्शन करके टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज करने के लिए बेक़रार होगी।

Edited by Staff Editor