वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो हैमस्ट्रिंग की चोट से पूरी तरह नहीं उबरे हैं और इसकी वजह से 2017 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के शुरुआती मैचों में उनका खेलना मुश्किल है। आईपीएल में ब्रावो गुजरात लायंस टीम के प्रमुख सदस्यों में से एक हैं। ब्रावो को बिग बैश लीग के दौरान चोट लगी थी, जिसमें वह मेलबर्न रेनेगेड्स का प्रतिनिधित्व कर रहे थे। गुजरात लायंस के मालिक केशव बंसल ने क्रिकबज से बातचीत करते हुए बताया कि ब्रावो के टीम के साथ अप्रैल के पहले सप्ताह में जुड़ने की उम्मीद है और साथ ही कहा कि वह शुरुआती मैचों में अनुपलब्ध रहेंगे। केशव ने कहा, 'ड्वेन ब्रावो पिछले कुछ महीनों से हैमस्ट्रिंग चोट से जूझ रहे हैं। हम उम्मीद कर रहे हैं कि अप्रैल के पहले सप्ताह में वह हमारे साथ जुड़ेंगे। वह शुरुआती मुकाबलों में शायद नहीं खेल सकेंगे।' ब्रावो ने बीबीएल में पर्थ स्कोचर्स के खिलाफ खेलते समय बाउंड्री लाइन पर डाइव लगाईं थी और इसके बाद वह हैमस्ट्रिंग के दर्द से परेशान रहे। ब्रावो ने माइकल क्लिंगर का शॉट रोकने का प्रयास किया था। स्कैन कराने के बाद खुलासा हुआ कि ब्रावो की चोट गंभीर है और उन्हें सर्जरी कराना होगी। इसकी वजह से वह शेष टूर्नामेंट से बाहर हो गए। यह भी पढ़ें : क्विंटन डी कॉक हुए आईपीएल से बाहर, न्यूजीलैंड के खिलाफ हैमिल्टन टेस्ट खेलेंगे बंसल ने कहा कि अगर कैरीबियाई ऑलराउंडर टूर्नामेंट के शुरुआती दिनों में पूरी तरह फिट हुए तो सत्र के दूसरे हाफ में खेलते नजर आएंगे। ब्रावो की गैरमौजूदगी में जेम्स फौकनर, धवल कुलकर्णी या अन्य खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है जो आगे आकर शुरुआत और अंत में टीम को बल्ले या गेंद से सफलता दिलाए। अब यह देखना रोचक होगा कि ब्रावो की कमी से लायंस कैसे पार पाता है। पिछले वर्ष ब्रावो ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 15 मैचों में 17 विकेट चटकाए थे। लायंस को उम्मीद होगी कि उनकी टीम के प्रमुख ऑलराउंडर जल्द से जल्द मैच खेलने के लिए फिट हो जाएं। ब्रावो जिस भी टीम के लिए खेले हैं, उसके प्रमुख सदस्यों में से एक रहे है। अब यह देखना रहेगा कि ब्रावो की कमी में लायंस टीम में क्या बदलाव करता है।