मुंबई इंडियंस ने हैदराबाद में खेले गए एक रोमांचक फाइनल मुकाबले में राइजिंग पुणे सुपरजायंट को हराकर रिकॉर्ड तीसरी बार आईपीएल का ख़िताब जीत लिया। मुंबई इंडियंस के 129 रनों के जवाब में पुणे की टीम 128 रन ही बना सकी। मैच के बाद क्रिकेट जगत की प्रतिक्रियाएं: #मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा: "मैं काफी तनाव में था, लेकिन हमारी टीम से बेहतरीन प्रदर्शन किया। 130 के स्कोर का बचाव करना शानदार रहा और मैं काफी खुश हूँ। अगर आपके पास बुमराह और मलिंगा जैसे गेंदबाज हों, तो आपको विश्वास होना चाहिए। हमारे स्पिनरों ने भी पूरे सीजन में बढ़िया गेंदबाजी की। फाइनल में जिस तरह से टीम से वापसी की, ये मेरे लिए काफी ख़ास है।" #राइजिंग पुणे सुपरजायंट के कप्तान स्टीव स्मिथ: " ये झेलना काफी मुश्किल है। टीम ने पूरे सीजन जिस तरह प्रदर्शन किया, उससे मैं काफी खुश हूँ। मुंबई इंडियंस ने बढ़िया प्रदर्शन किया और 130 का बचाव करके उन्हें बढ़िया वापसी की। मिचेल जॉनसन के साथ बुमराह और मलिंगा ने शानदार गेंदबाजी। मैं आरपीएस के मैनेजमेंट को धन्यवाद देना चाहता हूँ। आप जीतते हैं तो ख़ुशी होती है, फाइनल में हारना काफी दुखद रहा।" # सचिन तेंदुलकर: "बहुत ही शानदार। पहला हाफ अच्छा नहीं रहा, लेकिन ब्रेक के दौरान महेला ने काफी अच्छे से टीम को समझाया। फील्डिंग काफी बढ़िया रही और मलिंगा ने एक बार फिर हमेशा की तरह जबरदस्त योगदान दिया। उन्होंने अपने एक ओवर से मैच की दिशा पलट दी।" # पार्थिव पटेल: "मैंने इस सीजन में बढ़िया बल्लेबाजी की थी, लेकिन अफ़सोस कि आज जल्दी आउट हो गया। हमारे स्पिनरों ने बढ़िया प्रदर्शन किया और पूरे टूर्नामेंट में हमने बेहतरीन खेल दिखाया। रायडू के कैच ने मैच को हमारी तरफ मोड़ दिया। # जसप्रीत बुमराह: " गेंद रिवर्स हो रही थी और हमें विकेट चाहिए था। माही भाई का विकेट काफी अहम क्योंकि ऐसी परिस्थिति में वो काफी खतरनाक हो जाते हैं। पहली पारी के बाद कम स्कोर के बावजूद हम लड़ना चाहते थे। हमारी गेंदबाजी अद्भुत रही और हर ओवर के बाद हम एक दूसरे को बढ़ावा दे रहे थे। # क्रुणाल पांड्या: मैं 20 ओवर तक खेलना चाहता था, क्योंकि दूसरी तरफ से विकेट गिर रहे थे। मुझे पता था किर मैं 19वें या 20वें तक रुक जाता हूँ, तो बड़े शॉट खेल सकता हूँ।
A super special time in the comm box this IPL. To EVERYONE in production/travel/catering & the public - thank you so much! Bye, India! ❤️
— KP (@KP24) May 21, 2017
(इस आईपीएल कमेंट्री बॉक्स में बहुत ही अच्छा समय रहा, सभी को बहुत बहुत धन्यवाद)
Runs on the board in the final! It's been a wonderful @IPL congratulations to both @RPSupergiants and @mipaltan on a fantastic match
— Michael Clarke (@MClarke23) May 21, 2017
(काफी बेहतरीन आईपीएल, एक शानदार मैच के लिए मुंबई इंडियंस और राइजिंग पुणे सुपरजायंट को बहुत-बहुत बधाई)
Feel for our skip @stevesmith49 was a great tournament from him and the Pune team. The should hold their heads up high. ?
— David Warner (@davidwarner31) May 21, 2017
(स्टीव स्मिथ और उनकी टीम पुणे के लिए ये काफी शानदार टूर्नामेंट रहा, वो गर्व से अपना सर उठा सकते हैं)
Fantastic work from @mipaltan the best team in the league phase. But what a stirring campaign from @RPSupergiants
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) May 21, 2017