मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने अपनी शानदार बल्लेबाजी का श्रेय टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और राइजिंग पुणे सुपरजायंट के खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी को दिया है। उन्होंने कहा कि एमएस धोनी की सलाह ने उन्हें एक बेहतरीन मैच फिनिशर बना दिया है।
आपको बता दें कि रविवार को आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ मैच में हार्दिक पंड्या ने 11 गेंदों में 29* रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर अपनी टीम मुंबई इंडियंस को एक अविश्वसनीय जीत दिलाई थी। जिसके बाद से वह काफी सुर्ख़ियों में बने हुए हैं साथ ही क्रिकेट जगत ने उनको जमकर सराहना भी दी है।
यह भी पढ़िए:
KXIP के तेज़ गेंदबाज़ संदीप शर्मा की अपनी गेंदबाजी को लेकर प्रतिक्रिया
मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने
ONE INDIA से बात करते हुए कहा "भारत-इंग्लैंड सीमित ओवरों की सीरीज के दौरान पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से मैंने बहुत कुछ सीखा है, मुझे उनसे बात करने का अवसर मिला, इसको लेकर में बहुत खुश हूँ, जिसके बाद मेरी बल्लेबाजी में बहुत बदलाव आया है"
उन्होंने धोनी की तारीफ करते हुए कहा "धोनी ने सलाह दी थी कि हर गेंद के बाद स्कोरबोर्ड पर नज़र नहीं डालनी चाहिए, इसके अलावा धोनी ने एक और सुझाव दिया था, विपक्षी गेंदबाजों के खिलाफ दबाव बनाकर रखना चाहिए, जिसकी बदौलत उनकी गेंदों पर आसानी से रन बना सकते हैं, पूर्व कप्तान की इस महत्वपूर्ण सलाह से मैं बिलकुल सहमत हूँ"
"सीमित ओवरों की क्रिकेट में एक मैच फिनिशेर के रूप में खेलना बहुत कठिन होता है, इस समय आपको पूर्ण ध्यान खेल पर ही निर्धारित करना होता है, धोनी ने मुझे इसके लिये अति महत्वपूर्ण सुझाव दिए थे": हार्दिक पांड्या
आपको बता दें कि हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस टीम के ऑलराउंडर हैं और उन्होंने बल्लेबाजी के साथ-साथ अपनी गेंदबाजी में भी सुधार किया है। जिसके बाद अब वह मैदान पर और भी ज़्यादा आक्रामक नज़र आने लगे हैं। जिसकी बदौलत विपक्षी टीम उनका सामना करने से कतराने लगी हैं।
Published 11 Apr 2017, 15:10 IST