मुरली विजय के चोटिल होने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब ने अपनी टीम में एक अतिरिक्त गेंदबाज खिलाने का फैसला लिया है तथा तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को टीम का हिस्सा बनाया है। फ़रवरी में बेंगलुरु में आईपीएल के लिए हुई नीलामी में 28 वर्षीय इशांत को किसी भी फ्रेंचाईजी ने नहीं खरीदा था। शनिवार को ग्लेन मैक्सवेल की अगुआई में इंदौर में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के खिलाफ अभियान की शुरुआत करने के लिए इस टीम की ताकत में थोड़ा इजाफा माना जा सकता है। दिल्ली के इस क्रिकेटर को राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स ने रिलीज कर दिया था और उनका आधार मूल्य भी 2 करोड़ था, इसके बाद किसी भी फ्रेंचाईजी ने उनमें दिलचस्पी नहीं दिखाई। पिछले वर्ष पुणे के लिए इशांत ने 4 मैच खेले मगर काफी मंहगे साबित हुए तथा पूरे आईपीएल के सफ़र में सबसे अधिक रन रेट से रन खर्चे। ज्ञात हो कि उन्होंने अब तक 70 मैचों में 59 विकेट चटकाए हैं तथा इस दौरान 8 से अधिक की औसत से रन दिए हैं। इससे पहले वे आईपीएल के विभिन्न संस्करणों के दौरान चार अलग-अलग टीमों से खेल चुके हैं इसमें उन्होंने कोलकाता नाईट राइडर्स, डेक्कन चार्जर्स, सनराइजर्स हैदराबाद और राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स प्रमुख है। किंग्स इलेवन उनकी पांचवीं आईपीएल टीम होगी। डेक्कन चार्जर्स की ओर से खेलते हुए उन्होंने अपना श्रेष्ठ आईपीएल प्रदर्शन किया है। कोच्ची टसकर्स के खिलाफ इशांत ने 12 रन देकर पांच विकेट झटके थे। अपने पूरे टी20 करियर के दौरान उन्होंने 107 मैच खेलकर 88 विकेट झटके हैं। भारत की ओर से उन्होंने 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना आखिरी टी20 खेला था। इशांत के टीम में आने से पंजाब की गेंदबाजी में कुछ विविधताएं और मजबूती जरुर देखने को मिलेगी। उन्हें संदीप शर्मा के साथ गेंदबाजी की धार बढाने में देखा जा सकेगा। इसके अलावा इशांत के आईपीएल में नहीं होने से निराश उनके फैन्स के चेहरों पर भी चमक देखने को मिलेगी। मैक्सवेल भी पहली बार इस टीम की कप्तानी कर रहे हैं।